- दलाल भेजता है व्हाट्सएप पर युवतियों के फोटो और अड्डे की लोकेशन
- होटल पहुंचकर रिसेक्प्शन पर बैठे व्यक्ति से दलाल की करवाना पड़ती है बात
द पब्लिकेट से भव्य द्विवेदी, इंदौर। जिस्मफरोशी का धंधा बड़े पैमाने पर शहर में पैर जमाए हुए है। पुलिस इसपर कार्रवाई करने का सोचती है लेकिन सबूत न मिलने पर नजरअंदाज कर देती है। द पब्लिकेट को लसूड़िया इलाके के लोटस होटल में चल रहे देह व्यापार की सूचना मिली तो टीम ने दलाल का नंबर निकाल कर व्हाट्सएप पर बातचीत कर जानकारी निकालने का प्रयास किया। दलाल को हाई मेसेज भेजनते ही उसने युवतियों के फोटो भेज दिए। रेट भी भेजे। जिसके बाद बात फाइनल होने पर उसने होटल की लोकेशन भेजकर बुला लिया। जहां पर रिसेक्प्शन बैठे व्यक्ति ने होटल में रूम लेने का कहा। वहीं, दलाल ने बोला कि आप होटल में रूम बुक कर लो, 10 मिनट में लड़की आ जाएगी।

दलालों ने देह व्यापार संचालित करने के लिए नए तरीके अपनाना शुरू कर दिया है। दलाल वेबसाइट बनाकर और होटल संचालकों से सांठ-गांठ कर जिस्मफरोशी का धंधा कर रहे है। गूगल पर पूनम अग्रवाल नाम की वेबसाइट बनी है, जिसको खोलते ही आपको जिस्मफरोशी से जुड़ी जानकारियां मिलना शुरू हो जाती है। पोर्टल पर लड़कियों की तस्वीरों के साथ नंबर भी दिए है, जिनको संपर्क कर आप लड़की बुलवा सकते है। द पब्लिकेट ने वेबसाइट पर लिखे नंबर ( 7404886369 ) पर संपर्क किया। व्हाट्सएप पर मेसेज करते ही दलाल का रिप्लाई आया और शहर की जानकारी मांगी। इसके बाद दलाल ने पर शॉट के 5 हजार और डे/नाईट के 15 हजार रुपए रेट बताए। फोटो भेजने का बोला तो दलाल ने तुरंत युवतियों के फोटो भेज दिए और वह लोकेशन भेजी जहां पर जिस्मफरोशी होती है। उसने लसूड़िया इलाके के स्कीम नंबर 114 स्थित होटल लोटस में रूम बुक को कहा। द पब्लिकेट की टीम जब होटल पहुंची तो रिसेक्प्शन पर बैठे प्रेम नाम के व्यक्ति ने जानकारी मांगी। उसे जब बताया कि कॉल पर दलाल से बात हुई है तो वह बोला की आप बात करवा दो। प्रेम ने फोन लेकर दलाल से बात करने के बाद रूम बुक करने को कहा, जिसके उसने 6 हजार मांगे। टीम ने जब प्रेम से पूछा कि कोई दिक्कत तो नहीं होगी तो बह बोला कि आप रूम बुक कर लो लड़की थोड़ी देर में आ जाएगी। हमारा रोज का काम है।

मेन रोड पर होने के बाद भी पुलिस की नहीं पड़ी नजर
द पब्लिकेट की टीम जब होटल लोटस पहुंची तो आश्चर्य हुआ कि जिस जगह पर होटल बना वह मेन सड़क पर है। होटल के बाहर बार्बर शॉप के नाम से नाई को दुकान है। होटल में खुलेआम देह व्यापार हो रहा है लेकिन पुलिस ने इसपर ध्यान नहीं दिया।