द पब्लिकेट, उज्जैन। देश विदेश के प्रिसिद्ध रैपर यो यो हनी सिंह अपने मिलियनेयर नाम के कॉन्सर्ट से पहले अवंतिकानाथ बाबा महाकाल के दर्शन करने पहुंचे। हनी ने गर्भग्रह के द्वार से बाबा महाकाल के दर्शन किए। पुजारी यश गुरु ने मंत्रों का उच्चारण कर महाकाल के शिवलिंग पर जल अभिषेक करने के लिए हनी से पानी की बाल्टी में हाथ लगवाया। इसके बाद पुजारी हनी के साथ नंदी हॉल में बैठे। जहां पर हनी ने नंदी के कान में इच्छा बताई। हनी ने महाकाल की आरती कर हाथ जोड़कर आशीर्वाद लिया।

आपको बता दें, हनी सिंह से पहले पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ ने भी इंदौर में होने वाले कॉन्सर्ट से पहले बाबा महाकाल के दर्शन किए थे। उन्होंने कॉन्सर्ट की शुरुआत में स्टेज से जय श्री महाकाल का जयकारा भी लगाया था, जिसकी लोगों ने प्रशंसा की थी।