द पब्लिकेट, मंदसौर। मध्यप्रदेश के मंदसौर जिले में भाजपा नेता मनोहरलाल धाकड़ को एक महिला के साथ आपत्तिजनक स्थिति में एक्सप्रेसवे पर पकड़े जाने के वीडियो के वायरल होने के छह दिन बाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। यह वीडियो एक्सप्रेसवे पर लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हुआ था। पुलिस ने धाकड़ से करीब तीन घंटे पूछताछ की, जिसके बाद उसे घटनास्थल पर भी ले जाया गया।
बता दें, यह वीडियो एक्सप्रेसवे के कंट्रोल रूम से लीक हुआ था। वहां कार्यरत तीन कर्मचारियों पर आरोप है कि उन्होंने वीडियो के बदले मनोहरलाल से पैसे की मांग की थी। जब उन्हें पैसे नहीं मिले तो उन्होंने वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इस घटना के बाद एनएचएआई ने तीनों कर्मचारियों को सेवा से हटा दिया है।

इस मामले में भानपुरा थाना पुलिस ने मनोहरलाल धाकड़ और उसकी महिला साथी के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं, वीडियो के लीक होने और ब्लैकमेलिंग के मामले में एसपी अभिषेक आनंद ने एनएचएआई को नोटिस भी जारी किया है।
घटना के विरोध में कांग्रेस ने एक्सप्रेसवे पर पहुंचकर शुद्धिकरण कार्यक्रम भी किया।