द पब्लिकेट, इंदौर। लसूड़िया पुलिस ने कल रात बॉम्बे अस्पताल के पास की एक मल्टी से रेड्डी अन्ना और क्रिस्टल-10 के माध्यम से सट्टा खिलवाने वाले 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। सभी आरोपी जबलपुर के रहने वाले है। फ्लैट से 51 समिकार्ड, 35 मोबाईल, 6 टैबलेट, 7 ए.टी.एम./ डेबिट कार्ड, 3 पासबुक और 13 हजार रुपए जप्त किए है।
लसूड़िया पुलिस में बताया सूचना मिली थी कि बॉम्बे हॉस्पिटल के पास रिजेंसी बिल्डिंग में सट्टा संचालित हो रहा है। इसपर कल एसीपी आदित्य पटले ने लसूड़िया और विजय नगर की टीम को तैयार कर कार्रवाई करने के लिए भेजा। टीम रिजेंसी बिल्डिंग के फ्लैट नंबर 201 में पहुंची तो देखा की फ्लैट में आरोपी राहुल पिता दिनेश कुमार रजक 25 निवासी जबलपुर, अर्पित पिता स्व. वैरिन्द्र कुमार केशरवानी 24 जबलपुर, शुभम पिता नीलकमल जैसवाल 24 निवासी जबलपुर, अनिकेत पिता राजेश कुमार पटेल 25 निवासी जबलपुर, अजय पिता मुन्नालाल जैसवाल 22 निवासी मऊगंज और अमित पिता लालजी भौतम 20 निवासी जबलपुर रेड्डी अन्ना और क्रिस्टल-10 के माध्यम से ऑनलाइन सट्टा संचालित कर रहे थे। आरोपियों ने लोगों से अलग-अलग खतों में रुपए भी डलवाए है। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इनके फ्लैट से 51 समिकार्ड, 35 मोबाईल, 6 टैबलेट, 7 ए.टी.एम./ डेबिट कार्ड, 3 पासबुक और 13 हजार रुपए भी जप्त हुए है। बताया जा रहा है राहुल इसका मास्टरमाइंड है।
