द पब्लिकेट, इंदौर। ट्रेन में धक्का देने के बहाने लाखों का माल चोरी करने वाली 6 महिलाओं को रेलवे पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी महिलाएं प्लेटफार्म से ट्रेन में चड़ने वाले यात्रियों के सामान चोरी करती थी। चार दिन पहले लिम्बोदी में रहने वाली महिला का महाकाल एक्सप्रेस से 16 ग्राम चोरी हुआ था जिसकी शिकायत के बाद रेलवे पुलिस ने महिलाओं को गिरफ्तार किया है।
रेलवे थाना प्रभारी रश्मि पाटीदार ने बताया चार दिन पहले साक्षी पालीवाल निवासी लिम्बोदी भंवरकुआ ने शिकायत की थी कि महाकाल एक्सप्रेस ट्रेन के कोच में चड़ने के दौरान उनका 16 ग्राम सोने का मंगलसूत्र चोरी हो गया। इसपर रेलवे पुलिस ने टीम लगाकर महिलाओं की तलाशी शुरू कर दी। दो दिन पहले पुलिस ने आरोपी अर्चना नाड़े, सोनी शिंदे, काजल रागपत्रे, मालिनी शिंदे, जगमोहिनी लोधे और रेशमा उर्फ रेणुका सिंह को गिरफ्तार किया है। आरोपित महिलाओं के पास से एक सोने का मंगलसूत्र, एक मोबाइल और 6 हज़ार रुपए बरामद हुए है। पूछताछ में आरोपियों ने बताया की वह दिल्ली की रहने वाली है।

पहले भी कर चुकी है ट्रेन में चोरियां
रेलवे थाना प्रभारी रश्मि पाटीदार ने बताया आरोपी महिलाओं पर दूसरे शहरों की ट्रेन में भी चोरियां कर चुकी है। पुराने रिकॉर्ड दर्ज है। यह अक्सर प्लेटफॉर्म पर रुकी ट्रेन में चोरियां करती थी। यात्री के ट्रेन में चड़ने के दौरान दो महिलाएं उसके पीछे जाती थी, दो दूर खड़ी रहती थी और दो यात्री के आगे रहती थी। ताकि धक्का-मुक्की के दौरान समझ न आए की सामान गायब हुआ है।
