द पब्लिकेट, इंदौर। मूसाखेड़ी इलाके में ड्रैगन कैफे में दो दिन पहले जिन बदमाश युवतियों ने युवती के साथ मारपीट की थी उनके खिलाफ आजाद नगर पुलिस ने केस दर्ज किया है। द पब्लिकेट ने बुधवार को “अब युवतियों पर भी सवार हुई बदमाशी” नाम से खबर प्रमुखता से प्रकाशित की थी।
आजाद नगर पुलिस ने बताया पीड़ित अनामिका दशोरे निवासी आलोक नगर, मूसाखेड़ी की शिकायत पर पालक सूर्यवंशी और अंजलि के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज हुआ है। बताया जा रहा है अनामिका का कार पर फोटो खींचने की लेकर पलक से विवाद हुआ था। दोनों के बीच बहस भी हुई थी। बुधवार रात जब अनामिका मूसाखेड़ी इलाके के ड्रैगन कैफे पहुंची तब वहां पर आरोपी पालक और अंजलि मौजूद थीं। दोनों ने उसी बात पर अनामिका के साथ जमकर मारपीट शुरू कर दी। उसको चाँटे मारे और बाल पकड़कर चिंचकर कुर्सी से गिरा दिया था। विवाद होता देख अन्य लोगों ने उसे बचाया था। इसके बाद आरोपी पालक ने मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया था। द पब्लिकेट के पास वीडियो आने के बाद खबर प्रकाशित की थी, जिसके बाद आजाद नगर पुलिस ने इलाके में अनामिका को ढूंढा और उससे रिपोर्ट दर्ज करवाई। सूत्रों ने बताया दोनों आरोपित युवतियां नशे की आदि है, इनके ड्रग पेडलर्स से भी संपर्क है।
पूर्व में प्रकाशित खबर अब युवतियों पर भी सवार हुई बदमाशी : कैफे में युवती को दो युवतियों ने पीटते हुए वीडियो बनाया, खौफ दिखाने के लिए सोशल मीडिया पर कर दिया अपलोड