- हिंदू परिवार की महिला को फंसाने का भी लगा है मकसूद पर आरोप
द पब्लिकेट, इंदौर। हिंदू परिवार के दिनेश मिश्रा ने जिस मकसूद खान के करण जहर खाया था, उसपर कल रात एरोड्रम थाने में बलात्कार का मामला दर्ज हुआ है। हीरा नगर की रहने वाली पीड़िता ने मकसूद के खिलाफ प्रकाशित हुई खबरों के बाद थाने पहुंचकर रेप का मामला दर्ज करवाया है। मकसूद ने पीड़िता से रमेश बनकर दोस्ती की थी।
डेकोरेशन मैनेजमेंट करने वाली 25 वर्षीय पीड़िता निवासी हीरा नगर ने हिंदूवादी मान सिंह राजावत, लकी मेवाती, कुलदीप सिंह राजपूत, ऐश्वर्या शर्मा सहित अन्य के साथ पहुंचकर एरोड्रम थाने में केस दर्ज करवाया है। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि वह 20 दिसंबर 2024 को देवास बायपास स्थित एक होटल में डेकोरेशन मैनेजमेंट का कम कर रही थी। तभी वहां पर आरोपी जिहादी मकसूद खान आया जिसने अपना नाम रमेश कुमावत बताया और कहने लगा की अपना काम अच्छा है। मुझे मेरी बहन की शादी के लिए भी डेकोरेशन का काम करवाना है। इस बहाने से जिहादी ने पीड़िता का नंबर मांग लिया। इसके बाद जनवरी 13 को जिहादी ने पीड़िता को कॉल कर बिजासन मंदिर के बाहर बात करने बुलाया। पीड़िता बात करने पहुंची तो जिहादी में उसे अपनी कार के अंदर बुलाया। बात करने के दौरान जिहादी ने पीड़िता को कोल्ड-ड्रिंक पिलाई। थोड़ी देर बाद जब उसे अजीब लगने लगा तो जिहादी ने उसे पीछे की सीट पर आराम करने की बात कही। पीड़िता के पीछे बैठते ही कुछ देर होते ही जिहादी भी पीछे आ गया और उसके साथ जबरदस्ती की। वह उसे घूमता रहा और देर रात घर छोड़ने के दौरान किसी को बात न बताने की धमकी देकर निकल गया। फिर 20 जनवरी को जिहादी ने उसे मिलने बुलाया, जहां पर उसे किसी व्यक्ति का कॉल आया तब उसके मुंह सर अचानक वालेकुम अस्सलाम निकल गया। इसपर पीड़िता ने बोला की तुम मुसलमान हो तो बोला की मेरा नाम रमेश कुमावत नहीं मकसूद खान है। अगर किसी को बात बताई बदनाम कर दुंगा। यह बात सुनकर पीड़िता चुप रही लेकिन जब उसने खबरें देखी तो हिम्मत कर थाने जाकर रिपोर्ट करवाई। एरोड्रम पुलिस ने पीड़िता के कथनों के आधार पर मकसूद खान के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

हिंदू महिला के साथ अवैध संबंध होने का भी है आरोप
जिहादी मकसूद खान के कारण बुधवार को रिटायर्ड पुलिसकर्मी के बेटे दिनेश मिश्रा ने चार पेज का सुसाइड नोट लिख और 11 मिनट का वीडियो बनाकर जहर खाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया है। दिनेश ने आरोप लगाया था कि पत्नी के जिहादी मकसूद से अवैध संबंध है। मकसूद उसे झांसे में लेकर लव जिहादी जैसी वारदात को अंजाम दे रहा है।
पूर्व में प्रकाशित खबर अब हिंदू परिवारों के घर में घुस कर रहे जिहाद : पत्नी की सच्चाई समाने आने के बाद पति ने खाया जहर, मुस्लिम जिम ट्रेनर के चंगुल में फंस चुकी है पत्नी