द पब्लिकेट, इंदौर। शुक्रवार रात इंदौर-देवास टोल प्लाजा पर जिन बदमाशों ने तोड़फोड़ की थी उनको क्षिप्रा पुलिस ने कल गिरफ्तार कर लिया है। वारदात को अंजाम देने वाले तीन आरोपी कुलदीप पटेल, अमन पटेल और ड्राइवर आशीष शर्मा डाकचिया से गिरफ्तार हुए है। द पब्लिकेट ने प्रमुखता से खबर प्रकाशित की थी।

आपको बता दें, शुक्रवार की रात करीब 9 बजे टोल नाके पर कार (MP 09 ZX 3001) से निकले बदमाश कुलदीप पटेल 30 निवासी डाकचिया, अमन पटेल 28 निवासी डाकचिया और कुलदीप का ड्राइवर आशीष शर्मा 25 निवासी डाकचिया सहित अन्य आरोपी ने तोड़फोड़ की थी। बदमाशों ने टोल प्लाजा के केबिन में घुसकर कंप्यूटर सहित अन्य सामान सड़क पर फेंक दिए थे। विवाद के दौरान करीब 50 गाड़ियां बिना टोल दिए निकल गए थे। वारदात के अगले दिन शनिवार के दिन कर्मचारी ने लिखित शिकायत की थी, जिसके आधार पर क्षिप्रा पुलिस ने तत्परता से बदमाशों को गिरफ्तार किया है। एक आरोपी की तलाश चल रही है। बताया जा रहा है आरोपी कुलदीप का डंबर है। अमन कुलदीप का दोस्त है और आशीष कुलदीप का ड्राइवर है।
पूर्व में प्रकाशित खबर – टोल नहीं देने पर तोड़फोड़ : इंदौर-देवास टोल नाके पर कार चालकों ने किया हंगामा, कंप्यूटर और सामान उठाकर सड़क पर तोड़े