द पब्लिकेट, इंदौर। स्कीम नंबर 54 के होटल पार्क में भोपाल की युवती के साथ चोपन साल से व्यक्ति ने जबरदस्ती दुष्कर्म किया। घटना के समय युवती ने 100 डायल को सूचना दी जिसपर विजय नगर पुलिस ने आरोपी धन सिंह रघुवशी निवासी भोपाल को होटल से गिरफ्तार किया है।

विजय नगर थाना प्रभारी चंद्रकांत पटेल ने बताया भोपाल को रहने वाली 19 वर्षीय युवती ने धन सिंह रघुवंशी (54) निवासी भोपाल के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई है। आरोपी धन सिंह और युवती की पहचान भोपाल में हुई थी। आरोपी ने अपने मकान में टूलेट का बोर्ड लगा रहा था। युवती को किराए पर घर लेना था जिसके चलते दोनों के बीच संपर्क हुआ। इसी बीच आरोपी ने युवती को जॉब दिलवाने का झांसा दिया और इंदौर ले आया। यहां पर विजय नगर के होटल पार्क में दोनों ने रूम लिया। कमरे में जाते ही आरोपी ने युवती के साथ दुष्कर्म किया। वारदात के बाद युवती सहम गई। उसने पुलिस को सूचना देकर बुलाया। सूत्रों ने बताया पुलिस जब होटल के कमरे में घुसी तब आरोपी धन सिंह रघुवंशी टॉवल में खड़ा था। वहीं युवती के पेर बंधे थे। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं यह भी जानकारी सामने आई है कि आरोपी का भाई भोपाल में थाना प्रभारी है।

शराब की दुकान में सेल्समेन था आरोपी
विजय नगर टीआई चंद्रकांत पटेल ने बताया आरोपी धन सिंह रघुवंशी मूल रूप से भोपाल का रहने वाला है। पहले वह भोपाल की एक शराब की दुकान में सेल्समेन का कम करता था।
होटल साथ में आए थे पीड़िता और आरोपी
द पब्लिकेट के पास होटल का सीसीटीवी फुटेज हाथ लगा है जिसमें रात करीब 9 बजे आरोपी और पीड़िता साथ में आए थे। दोनों को देख होटल कर्मचारियों को लगा कि वह पिता और बेटी है जिसके चलते किसी ने ध्यान नहीं दिया।