द पब्लिकेट, इंदौर। युवतियों के जरिए मुंबई से एमडी ड्रग्स लाकर बेचने वाले आरोपी अभिषेक चौरसिया को क्राइम ब्रांच में पकड़ा है। आरोपी ने शहर में तीन होटल रेंट पर ले रखी थी। आरोपी युवतियों के साथ मिलकर इन्हीं होटलों से ड्रग्स और देह व्यापार का कारोबार संचालित करता था। क्राइम ब्रांच की गिरफ्त में आने के बाद आरोपी ने होटल द डिजायर (बिचौली मर्दाना), साईं पैलेस (बंगाली चौराहा) और चन्द्रगुप्त (महालक्ष्मी) के नाम कबूले है। मामले में क्राइम ब्रांच आरोपी से पूछताछ कर रही है।
क्राइम ब्रांच डीसीपी राजेश त्रिपाठी ने बताया बिचौली मर्दाना स्थित होटल द डिजायर से आरोपी अभिषेक चौरसिया (31) निवासी चित्रबाग कॉलोनी, खंडवा रोड को करीब 52 ग्राम एमडी ड्रग्स के साथ पकड़ा है। आरोपी मुंबई की युवतियों के माध्यम से ड्रग्स मंगवाता था। और उनसे ही ड्रग्स की सप्लाई भी करवाता था। आरोपी से जुड़ी कॉल गर्ल्स ग्राहक को होटल बुलाती थी और ड्रग्स देती थी। एक ग्राम एमडी ड्रग दो हजार में बेचती थी। क्राइम ब्रांच आरोपी अभिषेक ओ रिमांड लेकर पूछताछ करेगी।
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह होटल द डिजायर के अलावा होटल साईं पैलेस (बंगाली चौराहा) और होटल चन्द्रगुप्त (महालक्ष्मी) भी संचालित करता है। करीब पांच लाख तो सिर्फ होटल का किराया ही देता है। इसमें होटल चन्द्रगुप्त (महालक्ष्मी) का 2 लाख 40 हजार है तो वहीं, बाकी दोनों होटलों का किराया 1 लाख 30 हजार है। द डिजायर होटल का मालिक दिनेश राय निवासी टीकमगढ़, चन्द्रगुप्त होटल का मालिक अशोक मौर्या निवासी परदेशीपुरा और चन्द्रगुप्त होटल का मालिक निलेश वर्मा निवासी कानपुर है।
आदतन अपराधी है आरोपी अभिषेक
आरोपी अभिषेक के खिलाफ महिला थाने में बलात्कार का केस दर्ज है। भंवरकुआ थाने में अड़ीबाजी कर अवैध वसूली का केस दर्ज है। सतना के कोलगांव में लापरवाही पूर्वक गाड़ी चलाकर जान लेने का मामला दर्ज है। विजय नगर में दुर्घटना का मामला दर्ज है।
21 ग्राम एमडी ड्रग्स के साथ धराया
तिलक नगर से क्राइम ब्रांच ने कल सलीम फैजुल रहमान (31) निवासी माणिकबाग को 21 ग्राम एमडी के साथ पकड़ा है। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह पिथमपुर के लाला से माल खरीदता था।