द पब्लिकेट, इंदौर। स्टार चौराहे रविवार रात पुलिसकर्मियों से भिड़ंत के मामले खजराना पुलिस ने कल अज्ञात वाहन चालक और उसकी युवती दोस्तों के खिलाफ शासकीय कार्य की बाधा में प्रकरण दर्ज किया है। द पब्लिकेट ने प्रमुखता से “ड्रिंक एंड ड्राइव की चेकिंग के दौरान विवाद शीर्षक” से खबर प्रकाशित की थी।

खजराना पुलिस ने बताया एएसआई पुलिसकर्मी दिनेश सरगैया की शिकायत पर कार ( MP 09 WH 8165) और चालक सहित उसके साथियों के खिलाफ कल रिपोर्ट दर्ज की है। रविवार रात स्टार चौराहे पर ड्रिंक एंड ड्राइव की चेकिंग के दौरान कार चालक को चेकिंग के लिए रोका। इसपर युवक और युवती उतरकर विवाद करने लगे। मना किया तो वीडियो बनाने लगे। घटना का वीडियो द पब्लिकेट ने प्रमुखता से प्रकाशित किया जिसके बाद पुलिस ने केस दर्ज किया है।

पूर्व में बहुप्रसारित किया गया वीडियो ड्रिंक एंड ड्राइव की चेकिंग के दौरान विवाद : युवक-युवती पुलिसकर्मी पर चड़े, पुलिस पर बदसलूकी का लगाया आरोप