द पब्लिकेट, इंदौर। होली के दिन परदेशीपुरा थाने में तीन वकीलों के खिलाफ हुई रिपोर्ट के बाद वकीलों में आक्रोश दिखा। उन्होंने आज दोपहर में परदेशीपुरा थाने जाकर विरोध प्रदर्शन किया, जिसके बाद वकीलों ने तुकोगंज थाने के बाहर भी प्रदर्शन किया। उस दौरान तुकोगंज थाना प्रभारी जितेन्द्र यादव मौके पर पहुंचे जिनको वकीलों ने घेर लिया। इनके बचने के लिए टीआई को भागना पड़ा। वकीलों का आरोप है कि टीआई शराब ने नशे में थे। वहीं, परदेशीपुरा इलाके में तीन वकीलों को पीटने के मामले पांच पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है। 

परदेशीपुरा इलाके में कल वकील अरविंद जैन, अर्पित जैन और अपूर्व जैन पर हुई मारपीट की रिपोर्ट के बाद वकीलों ने परदेशीपुरा थाने जाकर प्रदेशन दिया। वकीलों का कहना था जिस प्रकार से तीन वकीलों पर रिपोर्ट दर्ज हुई। उसी प्रकार से वकीलों से मारपीट करने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ भी रिपोर्ट दर्ज हो। 

परदेशीपुरा थाने में प्रदर्शन करने के बाद सभी वकील तुकोगंज थाने पहुंचे। सेकड़ो की संख्या में वकीलों ने थाने के सामने बैठकर हनुमान चालीसा का पाथ भी किया। प्रदर्शन के दौरान दो घंटे तक चौराहे पर जाम लगा रहा। वहीं, अधिकारियों ने हालात देख दूसरे थानों का बल बुलवा लिया। प्रदर्शन के दौरान थाना प्रभारी जितेन्द्र यादव मौके पर पहुंचे जिनको देख कर वकीलों ने उन्हें घेर लिया। उस समय कुछ वकीलों ने 100 डायल पीसीआर में शराब की बोतल दिख गई जिसके बाद हंगामा हो गया। वकीलों ने टीआई पर आरोप लगाते हुए उसको घेरा तो वह बचने के लिए भाग खड़े हुए। उनके पीछे वकील भी दौड़े। भीड़ ने थाना प्रभारी को घेर लिया जिनको अन्य पुलिसकर्मियों ने भीड़ से जैसे तैसे बाहर निकाला। 

पांच पुलिसकर्मियों को किया सस्पेंड 

परदेशीपुरा इलाके में वकीलों को पीटने ने मामले में एडीसीपी अमरिंदर सिंह ने बताया कि थाने के पांच पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है। वहीं, दूसरे मामले में जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी। 

क्या हुआ था मामला…

परदेशीपुरा इलाके में कल होली खेल रहे बच्चों ने कुलकर्णी भट्टे पर रहने वाले राजू उर्फ कालू गौड़ (50) पर रंग डाल दिया था। इसपर राजू ने बच्चों को धमकी दी। यह देख वकील अरविंद जैन, अर्पित जैन और अपूर्व जैन उसे समझाने पहुंचे तो विवाद हो गया। उसी दौरान राजू के परिचित पुलिसकर्मियों ने उसे बचाया और वकील अरविंद जैन, अर्पित जैन और अपूर्व जैन को डंडों से पीटना शुरू कर दिया। पुलिसकर्मियों ने तीनों को थाने ले जाकर केस दर्ज कर दिया। उस समय थाने पर हंगामा भी हुआ था। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © 2025 DJ Digital Venture