द पब्लिकेट, भोपाल। राजधानी भोपाल के लिंक रोड नंबर-1 स्थित एक आइसक्रीम पार्लर और रेस्टोरेंट के बाहर रविवार देर रात जमकर बवाल हुआ। राज्य के उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा के सरकारी निवास के पास हुई इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें करीब दर्जनभर लोग सड़क पर लात-घूंसे और डंडों से एक-दूसरे पर हमला करते नजर आ रहे हैं।
एसीपी टीटी नगर सीएस पांडे ने बताया कि पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक झगड़ा समाप्त हो चुका था। हालांकि, मामले की जांच की जा रही है और वीडियो फुटेज के आधार पर हमलावरों की पहचान की जा रही है।
रेस्टोरेंट मैनेजमेंट का बयान
विवाद के संबंध में ‘शाही दरबार रेस्टोरेंट’ के मैनेजर संतोष अहिरवार ने बताया कि चार युवक, जो कि नशे की हालत में थे, बिना नंबर प्लेट की थार गाड़ी से रेस्टोरेंट परिसर में दाखिल हुए। अंदर आते ही उन्होंने जबरदस्ती और आक्रामक रवैये के साथ सर्विस की मांग की और अन्य ग्राहकों के सामने अनुचित व्यवहार करने लगे।
मैनेजर के मुताबिक, उस समय रेस्टोरेंट में मौजूद एक कपल ने जब युवकों को गाली-गलौज करने से रोका और शालीनता से पेश आने को कहा, तो वे और उग्र हो गए। आरोपियों ने पुरुष ग्राहक को धक्का दिया और महिला के साथ भी अभद्र भाषा का प्रयोग किया।
स्टाफ पर भी हमला
स्थिति को बिगड़ता देख, आउटलेट मैनेजर ने हस्तक्षेप कर मामले को शांत करने की कोशिश की, लेकिन युवकों ने रेस्टोरेंट स्टाफ पर ही हमला कर दिया और शारीरिक चोटें पहुंचाईं है।