द पब्लिकेट, इंदौर। शहर की सीमा वाले इलाकों में तस्कर फ्लैट लेकर शराब की तस्करी कर रहे है। हरियाणा से शराब लाकर इंदौर में सप्लाई कर रहे है। आबकारी विभाग ने तस्कर नितेश पिता मुकेश निवासी भंवरकुआ के खिलाफ आबकारी की कार्रवाई कि है। तस्कर के फ्लैट से 21 पेटी बियर की और दो पेटी रेड लेबल शराब की मिली है। शराब बुलवाने वाला मास्टरमाइंड अभी फरार है।

जिला आबकारी अधिकारी देवेश चतुर्वेदी ने बताया की सूचना मिली थी कि बाणगंगा क्षेत्र के अरबिंदो अस्पताल के सामने बनी करोल बाग बिल्डिंग के एक फ्लैट आर शराब की तस्करी हो रही है। सूचना की निशानदेही पर टीम मौके पर पहुंची तो फ्लैट से 21 पेटी बियर की और दो पेटी रेड लेबल शराब की जप्त की है। मौके पर आरोपी नितेश पिता मुकेश निवासी भंवरकुआ ने कबूला कि वह हरियाणा से शराब लेकर इंदौर में बेच रहा था। आरोपी के पास एक ऑटो है जिसमें शराब छुपा रखी थी। बताया जा रहा है कि आबकारी ने तस्कर को पकड़ा है। हरियाणा से शराब बुलवाने वाला मास्टरमाइंड अभी फरार है। आबकारी पूछताछ कर रही है।
