द पब्लिकेट, इंदौर। बजरंग दल ने रिजनल पार्क से लव जिहादी को पकड़ा है। राजेंद्र नगर में पीड़िता ने जिहादी के खिलाफ रिपोर्ट करवाई है। आरोपी जिहादी मुख्तार आलम युवती के साथ पार्क में जबरदस्ती अश्लीलता करने का प्रयास कर रहा था। बजरंगियों को सूचना लगी तो पकड़कर राजेंद्र नगर पुलिस के हवाले किया।

बजरंगियों को सूचना मिली थी कि रेजनल पार्क में एक जिहादी हिंदू युवती के साथ अश्लीलता कर रहा है। इसपर बजरंगियों की टीम मौके पर पहुंची और जानकारी ली। पता चला कि जिहादी मुख्तार आलम की पीड़िता से दोस्ती तीन महीने पहले कल्याण ज्वैलर्स में काम करमे के दौरान हुई थी। दोनों कल्याण ज्वैलर्स में कर्मचारी थे। लेकिन कुछ समय पहले जिहादी काम छोड़कर छिंदवाड़ा चला गया था। घटना के दिन जिहादी ने युवती को कॉल कर बुलाया पार्क ले गया। जिहादी बात करने के दौरान पीड़िता के कपड़े खोलने लगा तो पीड़िता ने विरोध किया और उसने मौके पर अपने परिजनों को भी बुला लिया। जिहादी का विरोध करने के दौरान बजरंग दल पहुँची और जिहादी का फोन चेक किया तो उसमें अन्य युवतियों के कई अप्पतिजनक फोटो-वीडियो मिले। जिहादी ने हिंदू नाम से इंस्टाग्राम आईडी भी बना रखी थी। कार्यकर्ताओं ने जांच पड़ताल कर जिहादी को राजेंद्र थाने के हवाले कर दिया। पीड़िता ने भी जिहादी के खिलाफ छेड़छाड़ का मामला दर्ज करवाया है।
