द पब्लिकेट, इंदौर। स्वर्णबाग कॉलोनी में हनुमान जन्मोत्सव के एक दिन पहले हुए विवाद में अब तक हिंदू पक्ष को न्याय नहीं मिला है। एमआईजी पुलिस ने हिंदू पक्ष के लोगों पर गंभीर धाराओं केस दर्ज कर सामने पक्ष पर मामूली धाराओं में केस दर्ज कर लिया तो सामने पक्ष के आरोपी कॉलोनी में बदमाशी दिखा रहे है। कल देर रात भी कॉलोनी में जमकर हंगामा हो गया। मुस्लिम पक्ष के खिलाफ कॉलोनी वाले लगातार थाने जाकर कार्रवाई की मांग कर रहे है जिसके चलते कल बदमाशों ने अपने गुर्गे भेजकर दो युवकों के साथ मारपीट कर दी। थोड़ी देर बाद बदमाश युवकों के घर पहुंचे और पथराव कर हंगामा करने लगे। इतने में कॉलोनी वाले इखट्टा हुए और विरोध किया। मौके पर पहुंची एसीपी सोनू डाबर ने कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

एमआईजी पुलिस ने कल देर रात 15 वर्षीय नाबालिग की शिकायत पर चिंटू शारदे और रोहित के खिलाफ मारपीट की धाराओं में केस दर्ज किया है। नाबालिग ने पुलिस को बताया कि रात करीब 8 बजे वह स्वर्णबाग कॉलोनी में पानी की टंकी के पास खड़ा था। तभी बदमाश चिंटू और रोहित आकर कॉलोनी में न दिखने की धमकी देते हुए गालियां देने लगे और मारपीट शुरू कर दी। विवाद देख नाबालिग का दोस्त साहिल सावले आया तो उसके साथ भी बदमाशों ने मारपीट कर दी।

रहवासियों में बताया कल रात में बदमाश चिंटू और रोहित ने नशे की हालत में कॉलोनी में उत्पात मचाया। बदमाशों ने नाबालिग के घर पर पथराव कर गालियां दी और इलाके में फैजान और इरफान पंचर के खिलाफ शिकायत न करने की धमकी दी। इसी बीच कॉलोनी के लोग इखट्टा हुए तो बदमाश उनको गालियां देते हुए भाग निकले। इसपर रहवासियों ने कॉलोनी में इखट्टा होकर बदमाश चिंटू, रोहित, इरफान खान उर्फ पंचर, फैजान खान सहित अन्य बदमाशों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की। रहवासियों ने सूचना देकर पुलिस को बुलाया। थोड़ी देर बाद कब एसीपी सोनू डाबर के साथ एमआईजी पुलिस आई तो रहवासी आपबीती बताने लगे। उनका कहना था कि हनुमान जन्मोत्सव के बाद से कॉलोनी का माहौल खराब हो रहा है। पुलिस ने हमारे बच्चों पर गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर लिया और जब उनके खिलाफ कार्रवाई की बारी आई तो मामूली धाराओं में कार्रवाई कर दी। इससे बदमाशों के हौंसले बुलंद हो गए। तीन दिन पहले भी फैजान खान ने एक युवक के साथ मारपीट की थी, जिसकी शिकायत एमआईजी थाने में की तो पुलिस ने आवेदन लेकर चलता कर दिया। अब उसके बदमाश दोस्त कॉलोनी में आकर खुलेआम गुंडागिर्दी कर रहे है, लेकिन पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही। अभी तक फैजान और इरफान पर कोई सख्त कार्रवाई नहीं हुई है। पुलिस ने कल देर रात हुए मामले में भी सिर्फ आश्वासन दिया है।

ड्रग तस्करी में लिप्त है बदमाश फैजान और इरफान
सूत्रों ने बताया बदमाश फैजान और इरफान कॉलोनी में नाबालिगों से नशा बिकवाते है। खुलेआम कॉलोनी में ड्रग्स का कारोबार संचालित हो रहा है। विवाद वाली रात में भी एमआईजी पुलिस ने सेटिंग कर फैजान और इरफान को बचा लिया जबकि फैजान ने गंभीर रूप से हिंदू पक्ष के लोगों पर हमला किया था, जिसके कारण एक का सिर फट गया था। इरफान एक नेता का ड्राइवर है जिसके चलते इनपर कार्रवाई नहीं होती है।

क्या हुआ था मामला
आपको बता दें, हनुमान जन्मोत्सव के एक दिन पहले रात में बदमाशों फैजान खान, इरफान खान उर्फ पंचर, समीर खान अरबाज खान उर्फ लंबू, रोहित उर्फ जाट बाबा, विक्की हीरालाल, राजा शारदे सहित अन्य बदमाशों का सागर बकावले निवासी सुंदर नगर, मोहित हाड़ा, निखिल नागराज, सोनू भलसे, करण बकावले और अंशुल बिलवे से विवाद हुआ था जिसमें हिंदू पक्ष के लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे, लेकिन पुलिस ने फैजान और इरफान को बचाने के लिए सामने वाले पक्ष पर गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर दिया था।