द पब्लिकेट, इंदौर। शनिवार रात विजय नगर की चेकिंग के दौरान पुलिस ने तीन ड्रग्स पेडलर को दबोचा है। पेडलर एक स्कूटी पर तीन सवार होकर जा रहे थे, तभी बैरिकेड्स देख उन्होंने गाड़ी पलटाई। पुलिस को शंका हुई तो उनको तुरंत उनको पकड़ा और तलाशी ली। तीनों की तलाशी लेने पर 38 ग्राम एमडी ड्रग्स मिला है। विजय नगर पुलिस ने आरोपी अंकित पिता मोतीलाल कनासे निवासी ग्राम बरखेड़ा खरगोन, तनमय पिता योगेश शर्मा निवासी अहिल्यापुरी रेडियो कॉलोनी आजाद नगर और अंकुर पिता गोपाल पुरोहित निवासी अहिल्यापुरी रेडियो कॉलोनी आजाद नगर पर एनडीपीएस की धाराओं में प्रकरण दर्ज दिया है।
विजय नगर पुलिस ने बताया शनिवार की रात चौराहे पर चेकिंग के दौरान एक स्कूटी पर तीन युवक सवार होकर चेकिंग की ओर आ रहे थे। तभी वह चेकिंग की बैरिकेड्स देख भागने के लिए गाड़ी पलटने लगे। पुलिस को शंका हुई तो उन्होंने तीनों को पकड़ा और पूछताछ की। इसके बाद तलाशी लेने पर आरोपी अंकित पिता मोतीलाल कनासे निवासी ग्राम बरखेड़ा खरगोन के पास से 16.2 ग्राम एमडी ड्रग्स, तनमय पिता योगेश शर्मा निवासी अहिल्यापुरी रेडियो कॉलोनी आजाद नगर के पास से 11.4 ग्राम एमडी ड्रग्स और अंकुर पिता गोपाल पुरोहित निवासी अहिल्यापुरी रेडियो कॉलोनी आजाद नगर के पास से 10.4 ग्राम एमडी ड्रग्स बरामद हुआ। पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर एनडीपीएस का केस दर्ज किया है। तीनों आरोपियों से पूछताछ के लिए कोर्ट में पेश कर रिमांड मांगा है। द पब्लिकेट को जानकारी लगी है कि आरोपी तनमय शर्मा का ब्याज बट्टे का भी काम है।
तीनों का निकला आपराधिक रिकॉर्ड
तीनों पकड़े गए आरोपियों का आपराधिक रिकॉर्ड पुलिस ने निकाला है जिसमें तनमय शर्मा पर छोटी ग्वालटोली में मारपीट का मामला दर्ज है। अंकित कनासे पर आजाद नगर में एनडीपीएस का मामला दर्ज है। वहीं, अंकुर पुरोहित पर आजाद नगर में अपहरण का मामला दर्ज है।