द पब्लिकेट, उज्जैन। भारत की जीत के जश्न के दौरान महू के विवाद तो हुआ ही है लेकिन मुख्यमंत्री मोहन यादव के गड़ में घटना हुई है। इस मामले की खबरें वैसे तो पूरे उज्जैन शहर में है लेकिन अभी तक मामला बाहर नहीं हुआ।
असल में, उज्जैन के फ्रीगंज इलाके में रविवार रात जब जीत का जश्न मन रहा था, उस दौरान एक हादसा हो गया। सैकड़ों लोगों को भीड़ ने एक व्यक्ति को घर का गेट खोलते ही पीटना शुरू कर दिया। द पब्लिकेट के पास आए वीडियो में सैकड़ों लोगो की भीड़ एक युवक पर बुरी तरीके से टूट पड़ी। युवक बचने की कोशिश कर रहा है लेकिन अनियंत्रित भीड़ के उसे जमकर कूट दिया। मामले में अभी तक किसी भी नेता या अधिकारी की प्रीतिक्रिया नहीं आई है।

