द पब्लिकेट, इंदौर। हीरा नगर थाना क्षेत्र के स्कीम नंबर 113 केटीएम शोरूम में पीछे ख़ाली प्लॉट पर शराब पार्टी कर रहे युवको में तत्कालीन विवाद के बाद एक युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है कि चाकू लगने के बाद युवक अपनी जान बचाने के लिए खून से सनी हालत में दौड़ लेकिन करीब 100 मीटर की दूरी पर उसने दम तोड़ दिया। घटना की जानकारी लगते ही हीरा नगर टीआई सुशील पटेल, एसीपी रूबीना मेजबानी, डीसीपी राजेश व्यास, एडीसीपी रामस्नेही मिश्रा मौके पर पहुंचे कर जांच पड़ताल की। खबर लिखे जाने तक मृतक का नाम शुभम उर्फ कालू निवासी स्कीम नंबर 78 के रूप में हुई है। मामले में जांच चल रही है।






