द पब्लिकेट, इंदौर। किन्नर कांड का मुख्य आरोपी राजा हाशमी और उसके बड़े भाई समीर हाजी के खिलाफ देर रात बलात्कार सहित धर्म परिवर्तन मामला दर्ज हुआ है। जिहादी ने युवती को परेशानी ठीक करने के नाम पर बुलाया और बंदूक की नोक पर संबंध बनाए। हद तो तब हुई जब जिहादी ने सगे भाई से भी पीड़िता के संबंध बनवाए। मामले में करणी सेना के कार्यकर्ता और हिंदूवादियों के पीड़िता के साथ जाकर हीरा नगर थाने में शिकायत की है।
हिंदूवादी मान सिंह राजावत और कृष्णा वाघ ने बताया 23 वर्षीय युवती ने संपर्क कर बताया कि वह डिस्पोजल फैक्ट्री में काम करती है। करीब एक साल पहले उसके परिवार में झगड़े होते थे जिसके चलते उसने पालदा में रहने वाली सिमरन दीदी से संपर्क किया। जिसने उसे समस्या का समाधान के लिए एमआर 10 स्थित किन्नर डेरे पर रहने वाले राजा हाशमी से मिलवाया। सिमरन उसे गुरु कहती थी। जिस दिन बुलाकात हुई उस दौरान डेरे में भंडारा चल रहा था। पीड़िता ने राजा को अपनी आपबीती बताई तो उसने नंबर लेकर तीन दिन बाद मिलने बुलाया। तीन दिन बाद जब पीड़िता एमआर 10 के किन्नर डेरे पहुंची तो राजा ने पहले पानी पिलाया जिसके बाद अचानक पीड़िता बेसुध हो गई। इसका फायदा उठाकर राजा ने उसके साथ बलात्कार किया। थोड़ी देर बाद जब वह होश में आई और विरोध किया तो राजा में पिस्टल दिखाकर धमकाया। थोड़े दिन बाद राजा ने वापस डेरे पर बुलाया और समीर हाजी से बड़ा भाई बताकर मिलवाया। समीर ने भी पीड़िता के साथ जबरदस्ती बलात्कार किया। करीब छह महीने तक पीड़िता डर के कारण परेशान रही लेकिन कुछ बोल नहीं पाई। थोड़े दिन बाद वह वापस अपने गांव कन्नौद चली गई। मामले में पीड़िता ने करणी सेना के कार्यकर्ता मान सिंह राजावत, करणी सेना नगर अध्यक्ष नितिन ठाकुर, जिला अध्यक्ष जयदीप सिंह चौहान, नगर कार्यकारी अध्यक्ष अभिजीत सिंह बुंदेला, हिंदूवादी नेता प्रथम गौर और अधिवक्ता गरीमा बैंडवाल के साथ जाकर हीरा नगर थाने में शिकायत करवाई है।

