द पब्लिकेट, इंदौर। साइबर ठगी के मामलों में लगातार बढ़ती शिकायतों के बीच इंदौर क्राइम ब्रांच ने वर्ष 2025 में बड़ी सफलता हासिल की है। क्राइम ब्रांच की फ्रॉड इन्वेस्टिगेशन टीमों ने अब तक ऑनलाइन फ्रॉड से पीड़ित नागरिकों को ₹11 करोड़ 30 लाख 23 हजार 919 रुपए से अधिक की राशिसकुशल वापस कराई है।

इस वर्ष जनवरी से सितंबर 2025 के बीच क्राइम ब्रांच को करीब 3,500 ऑनलाइन फ्रॉड शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें कई मामलों में त्वरित और प्रभावी कार्यवाही करते हुए पीड़ितों की मेहनत की कमाई वापस दिलाई गई।

हजारों फर्जी अकाउंट फ्रिज, सैकड़ों सोशल मीडिया अकाउंट रिकवर

क्राइम ब्रांच इंदौर ने सायबर ठगी के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए अब तक हजारों फर्जी बैंक खातों को फ्रीज किया है। साथ ही 100 से अधिक हैक किए गए सोशल मीडिया अकाउंट (फेसबुक, इंस्टाग्राम) को रिकवर कराया गया है। इतना ही नहीं, 200 से अधिक फर्जी सोशल मीडिया अकाउंट जो लोगों के नाम और फोटो का दुरुपयोग कर बनाए गए थे, उन्हें ब्लॉक भी कराया गया है।

जनवरी से सितंबर 2025 तक का मासिक रिफंड विवरण

माह

रिफंड राशि (₹)

जनवरी – 70,32,307

फरवरी – 81,95,694

मार्च – 60,10,955

अप्रैल – 61,54,890

मई – 1,73,04,552

जून – 1,86,62,205

जुलाई – 1,78,82,194

अगस्त – 1,49,71,122

सितंबर – 1,68,10,000

कुल (जनवरी-सितंबर)

₹11,30,23,919

सबसे ज़्यादा शिकायतें इन तीन तरीकों से

क्राइम ब्रांच के अनुसार, ऑनलाइन फ्रॉड की अधिकांश शिकायतें तीन प्रमुख श्रेणियों में सामने आईं –

  • इन्वेस्टमेंट फ्रॉड: जैसे टास्क, ट्रेडिंग, गेमिंग आदि के नाम पर ठगी।
  • बैंक अधिकारी बनकर धोखाधड़ी: KYC अपडेट, रिवॉर्ड प्वाइंट, या क्रेडिट कार्ड लिमिट बढ़ाने के बहाने।
  • परिचित या रिश्तेदार बनकर ठगी: सोशल मीडिया या कॉल के ज़रिए भरोसे का दुरुपयोग।

सायबर जागरूकता पर ज़ोर

क्राइम ब्रांच ने बताया कि वर्षभर में सैकड़ों सायबर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिनके माध्यम से लाखों लोगों को साइबर अपराध से बचाव के तरीके बताए गए।

पुलिस की अपील

इंदौर पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध ऑनलाइन गतिविधि या धोखाधड़ी की स्थिति में तुरंत शिकायत करें।

  • सायबर हेल्पलाइन: 📞 704912-4445 या 1930
  • ऑनलाइन शिकायत: 🌐 www.Cybercrime.gov.in
  • जागरूकता हेतु विजिट करें: https://safeclicks.in
  • संपर्क करें: 📱 7049108197
  • या QR कोड स्कैन कर जानकारी प्राप्त करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *