भोपाल। माध्यमिक शिक्षा मंडल ( MP Board ) की परीक्षा आते ही फर्जी पेपर के मामले सामने आ जाते है। इससे पहले भी एसे मामले सामने आए है जिसपर पुलिस ने कार्रवाई की है। फरवरी माह में एमपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा शुरू होते ही फर्जी पेपर आउट हुआ, इसकी सूचना पर क्राइम ब्रांच की टीम ने अब तक पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
एमपी बोर्ड के फर्जी पेपर बना कर ठगी करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने रीवा से गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है आरोपियों ने 10वीं और 12वी के फर्जी पेपर बना कर टेलीग्राम पर अपलोड किए थे। आरोपी पेपर के बदले में क्यूआर कोड देकर रुपये लेते थे। क्राइम ब्रांच की टीम ने रीवा मऊगंज के हनुमान से 2 आरोपियों गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपी नाबालिग है, जिसमें एक 10वीं तो दूसरा 11वीं का छात्र है। पुलिस इससे पहले भी पेपर लीक के मामले में 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है।
Полный контроль качества выполненных работ
Ремонт машин в Москве https://tokyogarage.ru/.