द पब्लिकेट, इंदौर। शहर में सोमवार रात कनाड़िया बायपास पर एक प्रेमी-प्रेमिका की लड़ाई ने पुलिस को एक ड्रग तस्करी का सुराग दे दिया। आमतौर पर पुलिस झगड़ते हुए कपल्स को समझाकर छोड़ देती है, लेकिन इस बार कहानी में ट्विस्ट आ गया। जब पुलिस ने उनकी कार (MP 16 C 9263) की तलाशी ली तो अंदर से एमडी ड्रग्स बरामद हुई है। मामले में पुलिस ने रोहित उर्फ अविनाश संकत निवासी शुभ लाभ द्वारका निपानिया को गिरफ्तार कर लिया है। उसकी युवती दोस्त मुस्कान कौशल को समझाकर रवाना कर दिया।
कनाड़िया पुलिस ने बताया सोमवार रात बायपास स्थित संपत पेट्रोल पंप के पास खड़ी एक कार से चिल्लाचोट की आवाज आ रही थी। सूचना पर डायल 100 मौके पर पहुंची तो युवक-युवती पुलिसकर्मियों से बहस करने लगे। इसपर थाना थाना प्रभारी सहर्ष यादव ने मौके पर एसआई सुरेंद्र सिंह को भेजा। उन्होंने दोनों को समझाया और कार की तलाशी ली तो ड्राइवर सीट के नीचे एक पारदर्शी पैकेट मिला, जिसमें सफेद क्रिस्टल जैसा पदार्थ था। जब इसकी जांच की गई, तो वह एमडी ड्रग्स निकला। इसके बाद पुलिस ने तुरंत गाड़ी को जप्त कर रोहित उर्फ अविनाश संकत निवासी शुभ लाभ द्वारका निपानिया को गिरफ्तार कर एनडीपीएस की कार्रवाई की है। वहीं, उसकी युवती दोस्त मुस्कान कौशल को समझाकर रवाना कर दिया। बताया जा रहा है आरोपी रोहित गोवा की बड़ी शराब कंपनी में नौकरी करता है।