द पब्लिकेट, इंदौर। शहर के चर्चित शराब ठेकेदार सूरज रजक पर गुरुवार – शुक्रवार की दरमियानी रात हमला हुआ। बताया जा रहा है कि करीब 12 हमलावर पांच बाइकों पर सवार होकर पहुंचे थे और रजक की कार रोककर उन पर हमला करने की कोशिश की। इस दौरान रजक के गनमैन ने हवाई फायरिंग कर स्थिति को संभाला, जिसके बाद हमलावर मौके से भाग निकले। इस मामले में सूरज रजक के खिलाफ कनाड़िया थाने में रिपोर्ट हुई है।
घटना शहर के पॉश इलाके कनाडिया बायपास स्कीम 140 के पास हुई। रजक अपनी पत्नी के साथ कार में थे। उन्होंने बताया कि अचानक कुछ लोग उनकी कार के आगे आए और हमला करने की कोशिश की। तभी पीछे से आ रहे उनके गनमैन और ड्राइवर ने हस्तक्षेप किया। गनमैन ने करीब 3 से 4 राउंड हवाई फायरिंग की, जिससे आरोपी भाग खड़े हुए।
रात के समय पुलिस गायब, सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल
घटना जिस जगह हुई, वह इलाका शहर का हाई-प्रोफाइल जोन माना जाता है, जहां रोजाना पुलिस का चेकिंग पॉइंट और ब्रीथ एनालाइजर टीम तैनात रहती है। इसके बावजूद उस रात मौके पर कोई पुलिस नहीं थी।
लोकायुक्त छापे और गुटीय रंजिश से जुड़ रहा मामला
हमले के बाद शराब लॉबी में हड़कंप मच गया है। सूत्रों के अनुसार, इस वारदात के पीछे लोकायुक्त छापे और पुराने गुटीय विवाद की आशंका जताई जा रही है। 15 अक्टूबर को लोकायुक्त ने पूर्व आबकारी अधिकारी धर्मेंद्र सिंह भदौरिया के इंदौर और ग्वालियर स्थित ठिकानों पर छापे मारे थे, जिसमें 20 करोड़ रुपए से अधिक की संपत्ति बरामद हुई थी।
भदौरिया, गुजरात लाइन चलाने वाले ठेकेदार ए.के. सिंह के समधी हैं। बताया जा रहा है कि भदौरिया-सिंह गुट और रजक ग्रुप के बीच पिछले दो-तीन वर्षों से गहरी रंजिश चल रही है। सूत्रों के मुताबिक, भदौरिया लोकायुक्त छापे के पीछे रजक ग्रुप की भूमिका मान रहे हैं।
रजक-सिंह विवाद पुराना, पहले भी गैंगवार की आशंका
यह पहली बार नहीं है जब इन दोनों गुटों के बीच टकराव सामने आया हो। अप्रैल 2024 में गुजरात में अवैध शराब पकड़े जाने के बाद भी दोनों गुटों के बीच तनाव बढ़ा था। तब यह बात सामने आई थी कि सिंह गुट, रजक पर केस कराकर उन्हें उलझाना चाहता है। रजक उस समय समझौते की कोशिश में सिंह के घर भी गए थे, लेकिन मुलाकात नहीं हो सकी थी। तब भी संभावित गैंगवार की आशंका जताई गई थी।
कनाडिया थाने में केस दर्ज की तैयारी, बीजेपी नेता देंगे समर्थन
घटना के बाद सूरज रजक और उनके समर्थक कनाडिया थाने में अज्ञात हमलावरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने जा रहे हैं। सूत्रों के अनुसार, बीजेपी के कुछ स्थानीय नेता भी रजक के समर्थन में थाने पहुंचेंगे और पुलिस के आला अधिकारियों से मुलाकात करेंगे।

