द पब्लिकेट, इंदौर। मल्हारगंज थाना क्षेत्र के सालवी मोहल्ला में एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है, जहां शराब के नशे में धुत पोते ने पैसों के लिए अपनी 68 वर्षीय दादी की हत्या कर दी। बुजुर्ग महिला का शव घर के पलंग पेटी में छिपा मिला। पुलिस ने आरोपी पोते को हिरासत में ले लिया है, जो घटना के बाद राजस्थान भागने की फिराक में था।
टीआई वीरेन्द्र कुशवाह के अनुसार मृतका की पहचान शांति धन्यज के रूप में हुई है, जो नगर निगम से मस्टरकर्मी के पद से रिटायर्ड थीं और पेंशन से अपना और दो मासूम पोतों का पालन कर रही थीं। आरोपी विकास (पुत्र धनराज गौहर) नशे का आदी है और आए दिन दादी से पैसे की मांग करता था। मंगलवार तड़के करीब 4 बजे उसने शराब के लिए रुपये मांगे, मना करने पर उसने गला घोंटकर शांति की हत्या कर दी और शव को पलंग की पेटी में डाल दिया।
मासूम बच्चों के सामने हुई हत्या
घटना के वक्त विकास की 7 साल की बेटी और 5 साल का बेटा घर में ही मौजूद थे। बच्चे दिनभर बाहर खेलते रहे। जब शांति की बेटी ने घर आकर मां के बारे में पूछा, तो विकास ने उसे बाहर निकालकर दरवाजा बंद कर दिया और मौके से फरार हो गया। संदेह होने पर बेटी ने थाने पहुंचकर पूरी जानकारी दी।
पुलिस ने पलंग पेटी में ढूंढा शव
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची तो पलंग पेटी अस्त-व्यस्त मिली। लकड़ी का ढक्कन हटाकर देखा तो भीतर बुजुर्ग महिला का शव पड़ा मिला। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया और तत्काल आरोपी की तलाश शुरू की। घटना के एक घंटे के भीतर ही विकास को हिरासत में ले लिया गया। पूछताछ में उसने हत्या की बात स्वीकार कर ली।
पत्नी भी छोड़ चुकी थी साथ
नशे की आदतों के चलते विकास की पत्नी एक साल पहले उसे छोड़कर चली गई थी। पिता की पहले ही मौत हो चुकी है। ऐसे में शांति ही अपने दोनों पोतों की परवरिश कर रही थीं।
पुलिस अब आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है। क्षेत्र में वारदात के बाद से सनसनी और आक्रोश का माहौल है।