• संघ, बजरंज दल और भाजयुमो का कार्यकर्ता था मृतक शुभम
  • पुलिस की 10 टीमें लगातार कर रही आरोपियों की तलाश

इंदौर। बाबा रणजीत हनुमान मन्दिर की प्रभात फेरी के दौरान हुए एक विवाद में बदमाशों में 24 वर्षीय शुभम रघुवंशी को मौत के घात उतार दिया था। मामले में पुलिस ने सरगर्मी से आरोपियों की धरपकड़ शुरू कर दी जिसमें दो को वीडियो फुटेज के आधार पर गिरफ़्तार कर लिया है। बाकी अन्य को पुलिस तलाश रही है। बताया जा रहा है मृतक शुभम आरएसएस, बजरंज दल और भाजयुमो का कार्यकर्ता था।

अन्नपूर्णा थाना क्षेत्र स्थित माहु नाका चौराहे पर रणजीत हनुमान की प्रभात फेरी के दौरान धक्का-मुक्की लगने की बात शुभम पिता नरेंद्र रघुवंशी निवासी गोमा की फेल नेहरू नगर का कृष्णा और अंकित से विवाद हुआ था, जिसके बाद बदमाशों ने शुभम को पकड़ कर गले में चाकू मार दिए और भाग निकले जिसमें से एक को लोगों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया जबकी बाकी सभी आरोपी भाग निकले थे। पुलिस ने घटना होने के बाद वीडियो के आधार पर आरोपी कृष्णा प्रजापति और अंकित को गिरफ्तार कर लिया है। मृतक शुभम की मालवा मिल पर बिरयानी की दुकान थी। परिवार के माता-पिता के अलावा एक भाई और बहन है। बताया जा रहा है शुभम का पहले कृष्णा और अंकित से विवाद हुआ था जिसके बाद आरोपियों से अपने दोस्तों के साथ मिलकर शुभम को पकड़ा और चाकुओं से गोद कर भाग निकले। चाकूबाजी देख माहौल में भगदड़ मच गई, लेकिन इसी बीच भीड़ ने एक आरोपी को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। घटना के तुरंत बाद शुभम के साथी उसे लहुलुहान हालत में अस्पताल लेकर पहुंचे लेकिन रास्ते में उसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के एमवाय भिजवा दिया है। बताया जा रहा है विवाद में भागीरथपुरा के रहने वाले यश गोधा, लोकेश अनिकेत, कपिल यादव और युवराज यादव भी शामिल थे।

हत्या के बाद बजरंगी पहुंचे कमिश्नर कार्यालय

हत्या के बाद बजरंग दल के कार्यकर्ता पुलिस कमिश्नर कार्यालय पहुंचे और हत्या में शामिल आरोपियों के खिलाफ कदी कार्रवाई करने की मांग की गई। वहीं, कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि जिन बदमाशों के हत्या को अंजाम दिया है वह आदतन आरोपी है और नशे के आदि है। पुलिस कमिश्नर ने कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

हिंदुवादी छवि का था मृतक शुभम

शुभम रघुवंशी महानगर में वीयर सावरकर मंडल क्षैत्र क्रमांक 5 का सह कार्यालय मंत्री था। साथ ही संघ की शाखा में भी वह जाता रहता था। साथ ही बजरंज दल के भी कार्यक्रम में उसका आना जाना होता था।

रणजीत बाबा को मानता था शुभम

शुभम के दोस्तों ने बताया वह रणजीत बाबा का परम भगत था। हर मंगलवार रणजीत बाबा के दर्शन करने जाता था। एक रात पहले उसने दोस्तों के साथ प्रभात फेरी में जाना तय किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © 2025 DJ Digital Venture