द पब्लिकेट, इंदौर। सराफा चौपटी में शनिवार देर रात दोस्तों के साथ आई युवती को राहगीर युवक ने छेड़छाड़ कर दिया। युवती के विरोध पर भी वह नहीं माना और मनमानी करने लगा। थोड़ी देर बाद चौपटी में विवाद हो गया। वारदात के समय पुलिस नदारद रही। मामले में सराफा पुलिस ने छेड़छाड़ की धाराओं में केस दर्ज किया है।
सराफा थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह रघुवंशी ने बताया छोटा सराफा में शनिवार देर रात साधु वासवानी की रहने वाली युवती के साथ उसकी युवती दोस्त और युवक दोस्त शुभम गए थे। खाने के दौरान पीड़ित युवती के कंधे पर अज्ञात युवक ने हाथ रख दिया। उसने ध्यान न देते हुए हाथ हटा दिया। युवक ने युवती के साथ फिर हरकत करने की कोशिश की। इसपर युवती के दोस्त ने युवक को हरकत करने से माना किया तो युवक ने दोस्त शुभम के साथ मारपीट शुरू कर दी। थोड़ी देर में आरोपी का दोस्त आया और उसने भी विवाद किया। उस दौरान चौपटी में भीड़ हो गई थी। मामले के बाद दोनों आरोपी भाग निकले, लेकिन पुलिस मौके पर नहीं पहुंची थी। सराफा पुलिस ने युवती की शिकायत पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ छेड़छाड़ की धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है। आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई है।