द पब्लिकेट, इंदौर। हिंदू बाहुल्य इलाके में कल रात मेट्रो में कार्य करने वाले हिंदू मजदूर से मुस्लिम कर्मचारियों ने विवाद किया। बजरंगियों को सूचना लगी तो वह तुरंत मौके पर पहुंचे। मुस्लिम कर्मचारियों के मकान मालिक राजू भाटी ने बिना पुलिस को सूचना दिए इनको मकान दे रखा था। एरोड्रम थाने ने सभी को हिरासत में लिया है। मकान मालिक पर भी कार्रवाई होगी।
बजरंगी तन्नू शर्मा ने बताया कल रात मेट्रो में कार्य करने वाले हिंदू मजदूर का आजम नाम के मुस्लिम कर्मचारी से विवाद हुआ था। सूचना पर पहुंचे तो पता चला की जिस मकान में आजम और उसके साथी रह रहे है, उसके मकान मालिक राजू भाटी ने एरोड्रम थाने में मजदूरों की सूचना नहीं दी थी। मालिक राजू ने बिना पुलिस को सूचित किए इन मुस्लिमों को ठहराया था। यह बिकलुल गलत है। संगठन ने विवाद के बाद सभी 25 मुस्लिम को थाने सुपुर्द किया। सभी उत्तर प्रदेश के रहने वाले है। शर्मा ने बताया कुछ समय पहले भी गांधी नगर इलाके में मेट्रो में कार्य करने वाले मुस्लिम मजदूरों ने देश विरोधी नारे लगाते हुए वीडियो डाला था, जिसपर कार्रवाई हुई थी।

एरोड्रम थाना प्रभारी तरुण भाटी ने बताया कल रात पैसों के लेनदेन के मामले में एक मजदूर ने आजम के खिलाफ शिकायत की है। मकान मालिक राजू भाटी ने इनको मकान किराए पर दिया था, लेकिन पुलिस को सूचका नहीं दी थी। मामले में मालिक राजू को नोटिस दिया है। जवाब अभी नहीं आया है।

