द पब्लिकेट, इंदौर। कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के खास पट्ठे राकेश कुशवाह उर्फ पहलवान और उसके साथियों को बाणगंगा पुलिस ने एक गार्डन में जुआ खेलते पकड़ा। पुलिस ने जुआरियों के पास से एक लाख अस्सी हजार रुपए जप्त करना बताया, लेकिन 24 घंटे बाद मामला उछला। बताया जा रहा है बाणगंगा पुलिस पिस्टल की सूचना पर पहुंची लेकिन जुआ पकड़ा में आया।
बाणगंगा पुलिस ने बताया रविवार रात एमआर-10 पुल के पास स्थित मंगलम गार्डन से 12 जुआरियों को अवैध रूप से जुआं खेलते पकड़ा। इसके पास से ताश के पट्टे और एक लाख अस्सी हजार रुपए मिले। पुलिस सभी जुआरियों को थाने लेकर पहुंची तो जुआरियों ने भी जैक लगवाए लेकिन कार्रवाई हो गई। इसमें बाणगंगा पुलिस में भी खेल खेलते हुए जुआरियों पर 151 न लगाते हुए रुपए कम दर्शाए और करीब पाँच लाख में तोड़ बट्टा कर लिया। बताते हैं, राकेश पहलवान का कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के अलावा गोलू शुक्ला, तुलसी सिलावट और गैंगस्टर सतीश पवार उर्फ भाऊ के साथ भी फोटो है।

पकड़े गए जुआरियों में : राजेश जैन (52) निवासी संगम, अशोक प्रजापति (56), सुनील मुफ्ती (50) दोनों निवासी खातीपुरा, सुरेश (40) निवासी फिरोज गांधी नगर, पंकज खोखे निवासी परदेशीपुरा, विजय वर्मा (56) निवासी हीरानगर, विजय कुशवाह (45) निवासी परदेशीपुरा, रामचंद्र चौधरी (59) निवासी अभिनंदन नगर, रामविलास वर्मा (50) निवासी भागीरथपुरा, ईश्वर चौधरी निवासी खातीपुरा, दीपक वर्मा निवासी आदर्श मौलिक नगर, लीलाधर चौधरी निवासी खातीपुरा, योगेश पंवार निवासी चितावद और राकेश कुशवाह निवासी काछी मोहल्ला है।




