द पब्लिकेट, मंदसौर। मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले से बीजेपी की साख को बट्टा लगाती एक सनसनीखेज खबर सामने आई है। जिले के चर्चित नेता और लहसुन व्यापारी मनोहरलाल धाकड़ एक महिला के साथ आपत्तिजनक हालत में कैमरे में कैद हो गए हैं – और वो भी किसी कमरे में नहीं, बल्कि खुलेआम 8 लेन के दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर। सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रहा ये सीसीटीवी वीडियो अब तक लाखों लोगों तक पहुंच चुका है। वीडियो में एक सफेद कार (MP-14-CC-4782) हाईवे किनारे खड़ी दिखती है, और अंदर हो रहा है कुछ ऐसा जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया। जिस गाड़ी में यह खेल चल रहा है वह मनोहरलाल धाकड़ के नाम रजिस्टर्ड है।

कार में कैमरे के सामने चला ‘प्रेम प्रसंग’?
वीडियो में धाकड़ और एक अज्ञात महिला का शर्मनाक व्यवहार साफ देखा जा सकता है। एक्सप्रेसवे जैसे हाई-सिक्योरिटी ज़ोन में इस तरह की हरकत से कई सवाल खड़े हो रहे हैं। महिला कौन है? क्या मामला सहमति का है या कुछ और? अभी तक इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

बीजेपी ने झाड़ा पल्ला, बोले – “ऐसे लोगों की हमें ज़रूरत नहीं!”
जैसे ही वीडियो वायरल हुआ, जिले की सियासत में भूचाल आ गया। बीजेपी जिला अध्यक्ष राजेश दीक्षित ने फौरन प्रेस को बयान देकर कहा – “धाकड़ पार्टी के प्राथमिक सदस्य नहीं हैं, हो सकता है सिर्फ ऑनलाइन सदस्य हों। लेकिन ऐसे बेशर्म कृत्यों को बीजेपी बर्दाश्त नहीं करेगी। पार्टी की छवि खराब करने वालों की हमें कोई ज़रूरत नहीं।”

‘ऊपर तक’ कनेक्शन, नीचे से गड़बड़?
बताया जाता है कि मनोहरलाल धाकड़ मंदसौर के पूर्व बीजेपी विधायक यशपाल सिंह सिसोदिया के खासमखास हैं। वहीं, उनकी पत्नी खुद जिला पंचायत सदस्य हैं – यानी परिवार की अच्छी-खासी पकड़ है। लेकिन अब ये पकड़ फिसलती दिख रही है। सिर्फ राजनीति ही नहीं, धाकड़ ने समाजसेवा का भी चोला पहन रखा था। हाल ही में उन्हें अखिल भारतीय धाकड़ युवा संघ का राष्ट्रीय महामंत्री बनाया गया था। अब वही व्यक्ति इस तरह की हरकतों में लिप्त पाया गया तो लोग सवाल उठा रहे हैं – क्या अब समाजसेवा सिर्फ दिखावे की चीज़ बन गई है?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © 2025 DJ Digital Venture