द पब्लिकेट, इंदौर। इंदौर क्राइम ब्रांच ने करोड़ों की ठगी के एक हाई-प्रोफाइल मामले में चार लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। बैंगर क्लब और बार खोलने के नाम पर पुणे के कारोबारी दंपती से गौरव माखीजा, रिया माखीजा, करण शर्मा और श्रेया शर्मा ने 3 करोड़ 60 लाख रुपए की धोखाधड़ी कर दी। वहीं, बैंगर संचालकों के खिलाफ प्रमोटर्स ने भी लिखित शिकायत लसूड़िया थाने में की है।
शिकायत में पुणे निवासी अंकुर बग्गा ने बताया कि उन्होंने उनके रिश्तेदार गौरव माखीजा, उसकी पत्नी रिया, और उनके परिचित करण शर्मा व उसकी पत्नी श्रेया ने मिलकर यह साजिश रची।
निवेश के नाम पर ठगी
साल 2021 में गौरव और करण ने अंकुर को क्लब और बार बिजनेस में पार्टनरशिप का प्रस्ताव दिया। कहा गया कि कुल लागत 1.60 करोड़ रुपए होगी और सालाना करीब 8 करोड़ का मुनाफा मिलेगा। अंकुर और उनकी पत्नी ने 75% हिस्सेदारी के साथ समझौता किया और करीब 2.40 करोड़ रुपए का निवेश किया।
क्लब चला, मुनाफा नहीं मिला
क्लब अक्टूबर 2023 में शुरू हुआ और मार्च 2024 तक चला। सीए रिपोर्ट के मुताबिक कारोबार 6.33 करोड़ रुपए का रहा और करीब 1.35 करोड़ रुपए का प्रॉफिट हुआ।
लेकिन अंकुर को उनके हिस्से का पैसा करीब 67.83 लाख रुपए नहीं दिया गया। केवल 43 लाख रुपए (पति-पत्नी के नाम से) उनके खातों में ट्रांसफर किए गए।
बार लाइसेंस में फर्जी साइन
शिकायत के अनुसार 15 मार्च 2025 को आबकारी विभाग से बार का लाइसेंस लेने के लिए अंकुर और उनकी पत्नी के फर्जी हस्ताक्षर किए गए, जबकि उस वक्त अंकुर दुबई और उनकी पत्नी मुंबई में थीं।
प्रमोटर्स के खा गए लाखों रुपए
बैंगर संचालक गौरव माखीजा और करण शर्मा के खिलाफ एक और शिकायत लसूड़िया थाने में कुछ दिन पहले दी गई है। शिकायत में बताया की संचालकों ने प्रमोटर, डीजे, आर्टिस्ट मिलकर करीब 20 लोगों के लाखों रुपए नहीं दिए। जब सबने अपनी सैलरी मांगी तो संचालकों ने पैसे देने से इंकार कर दिया। इस मामले पर भी पुलिस जांच कर रही है।

