द पब्लिकेट, इंदौर। स्कूली छात्र दोस्तों के साथ बिल्डिंग के बाहर होली खेल रहा था। चिल्लाचोट होने पर बिल्डिंग में रहने वाले बाप-बेटे आए और उसको गालियां देते हुए पीटने लगे। मां ने विरोध कर बीच बचाव किया तो उसको प्रतीश जैन ने चांटा जड़ा लात भी मारी। सूचना पर विजय नगर पुलिस मौके पर पहुंची और मामला शांत करवाया। मामले में अनामिका राय की शिकायत पर राजेश जैन, प्रीतीश जैन, आतिश जैन और प्रीति जैन के खिलाफ रिपोर्ट हुई है। घटना का वीडियो द पब्लिकेट के पास आया है जिसमें आरोपी प्रीतिश जैन महिला को चांटा मारते हुए गाली दे रहा है। वहीं, बच्चे को धमकी भी दे रहा है।

स्कीम नंबर 74 स्थित स्तुति अपार्टमेंट में रहने वाली फरियादी अनामिका पति शम्भू कुमार राय ने पुलिस को बताया दोपहर करीब दो बजे उनका 13 वर्षीय बेटा स्कूल से आ रहा था। बिल्डिंग के कोने पर उसके दोस्त मिल गए तो वह उनके साथ होली खेलने लगा। सभी बच्चे मौज मस्ती कर ही रहे थे की इतने में बिल्डिंग के फर्स्ट फ्लोर पर रहने वाला राजेश जैन और उसका बेटा प्रीतिश जैन नीचे उतरे और बेटे सुमित को गालियां देते हुए मारने लगे। वह उसे मारते हुए बिल्डिंग में ले जाने लगे। विवाद होता देख मां घबराई। बच्चे को बचाने के लिए तीसरे फ्लोर से नीचे आकर बचाया और राजेश से मारने का कारण पूछा। जिसपर राजेश ने अनामिका का गला पकड़ा और प्रीतिश ने उसको थप्पड़ मारते हुए गालियां देना शुरू कर दी। इसी बीच राजेश की पत्नी प्रीति भी आई जिसने अनामिका के साथ मारपीट कर दी। इतने में राजेश का दूसरा बेटा आतिश बैट लेकर मारने आया लेकिन बिल्डिंग के लोगों में उसे पकड़ लिया। वह धमकी देने देते हुए बोला कि रात में पूरे परिवार के हाथ पेर तुड़वा दूँगा। विवाद के दौरान अनामिका ने पति शंभु को कॉल कर घटना बताई जिन्होंने पुलिस को सूचना देकर बुलाया। विवाद और मारपीट का वीडियो अन्य लोगों ने बनाकर पुलिस को दिया है। मामले में राजेश जैन, प्रीतीश जैन, आतिश जैन और प्रीति जैन के खिलाफ केस दर्ज हुआ है।
बेलगाम और बेशर्म निकला आरोपी का बदमाश बेटा
विवाद के वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि आरोपित प्रीतिश जैन महिला को गालियां देते हुए मार रहा है। वीडियो में आरोपित प्रीतिश 13 वर्षीय बच्चे को भी डरा धमका रहा है। विवाद करने के लिए बाप को बुलाने के लिए कह रहा है।
