द पब्लिकेट, इंदौर। शराब ठेकेदार और विधायक का खास सूरज रजक पर देर रात होने वाली हमले की खबर झुठ निकली, असल मामला कुछ और निकला। बताया जा रहा है ठेकेदार रजक अपने सुरक्षाकर्मियों के साथ जा रहा था, रास्ते में बाइक सवार दो युवक सामने आए जिसपर कार और बाइक की भिड़त हुई तो रजक के गुर्गों ने दोनों युवकों के साथ मारपीट कर दी। मामले के कनाड़िया पुलिस ने देर रात सूरज रजक के खिलाफ शिकायत दर्ज की है।
कनाड़िया थाना प्रभारी सहर्ष यादव ने बताया मामले में युवकों की शिकायत पर शराब ठेकेदार सूरज रजक और उसके साथियों के खिलाफ मारपीट, जान से मारने की धमकी सहित आर्म्स एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज किया है।
एडीसीपी राजेश दंडोतिया ने बताया खेतीबाड़ी करने वाले स्नेहराज जाट अपने साथी अर्पित सिंह गुर्जर के साथ देर रात करीब 12:30 बजे मोटरसाइकिल से अपने घर जा रहा था। बिचौली मर्दाना फ्लाओवर के नीचे से टर्न लेने के दौरान रॉंग साइड से काले रंग की कार आई जो बाइक से टकरा गई। इसपर कार से सुरज रजक उतरा और गालियां देने लगा। तभी पीछे खड़ी रेंज रोवर कार से दो लोग उतरे और डंडा से दोनों युवकों की जमकर पिटाई कर दी। बदमाशों ने युवकों को इतना पीटा कि उनके शरीर पर निशान है। इसके बाद सूरक रजक ने बोला की मेरी पिस्टल निकाल के लाओ और रजक से हवाई फायर कर दिए। मामले में सीसीटीवी खंगाले जा रहे है। सूरज रजक और उसके दो गुर्गों के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है।

