द पब्लिकेट, इंदौर। दिवाली से पहले रसूखदारों ने हाई-प्रोफाइल पार्टियां करना शुरू कर दी है। इन पार्टियों ने देर रात तक नशाखोरी सहित मादक पदार्थों का सेवन होता है। ऐसी एक पार्टी पर कल खुड़ेल पुलिस ने कार्रवाई की लेकिन रसूखदारों के आगे ग्रामीण पुलिस नतमस्तक रही। कार्रवाई तो हुई लेकिन सिर्फ फार्महाउस के केयरटेकर पर।
बताया जा रहा है कल खुड़ेल थाना क्षेत्र के कम्पेल चौकी इलाके में क्रेसेंट वाटर पार्क के समीप आरआर मैनर फार्महाउस में लखन विजयवर्गीय और सोनी नाम के युवक ने प्री-दिवाली पार्टी रखी थी। पार्टी में करीब 60 से 70 लोग थे। वहीं, पार्टी के दौरान वीडियोबाजी करना माना था। पार्टी के दौरान देर रात करीब 1:30 बजे पुलिस में दबिश दी तो शराब के नशे में धुत युवक-युवतियां भागे। पार्टी संचालक लखन ने पुलिस को समझाया लेकिन पुलिस नहीं मानी। जैसे तैसे मामला संभाला और कार्रवाई करना थी तो फार्महाउस के केयरटेकर अजय गिरिराज पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई कर दी। पार्टी में मौजूद सूत्रों ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि पुलिस ने करीब तीन लाख की शराब भी पकड़ी थी, लेकिन रसूखदारों ने मामला रफा-दफा करवा दिया।

