द पब्लिकेट, इंदौर। विजय नगर इलाके में परसों देर रात बीट के जवानों ने कार से पिस्टल जप्त कर चार युवकों को हिरासत में लिया था। इसमें कल पुलिस ने आरोपी सुनील पिता धीमन सिंह निवासी गुना के खिलाफ आर्म्स एक्ट की धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है। आरोपी सुनील प्रेस्टीज कॉलेज से एमबीए की पढ़ाई कर रहा है।
विजय नगर थाना प्रभारी चंद्रकांत पटेल ने बताया क्षेत्र में इलाके का भ्रमण करने के दौरान बीट के जवानों ने नंबर प्लेट पर धाकड़ लिखी कार की चेकिंग की थी। इसमें चेकिंग के दौरान उनको डैशबोर्ड से पिस्टल मिली थी। पुलिस ने देर रात चारों युवकों से पूछताछ कर पिस्टल धारी सुनील पिता धीमन सिंह निवासी गुना के खिलाफ आर्म्स एक्ट की धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है। वहीं, कार पर धाकड़ लिखी नंबर प्लेट को जप्त कर लिया है। आरोपी सुनील प्रेस्टीज कॉलेज से एमबीए की पढ़ाई कर रहा है।