• भूमि विकास अधिनियम के उल्लंघन करने पर भी नहीं हो रही कार्रवाई
  • हवा, धूप, रोशनी और सुरक्षा के लिए तरस रहवासी

द पब्लिकेट, इंदौर। शहर में बड़े कॉलोनाइजर सिर्फ पैसा देख रहे है। लोगों को चुना लगाकर पहले झूठे वादे कर फ्लैट दिलवाने के बाद अपनी मनमानी पर उतारू हो जाते है। रहवासियों की परेशानी से भी इनको फरक नहीं पड़ता क्योंकि इनके रसूख के आगे निगम, शासन-प्रशासन भी बेबस है। ऐसी ही एक परेशानी वर्तमान के समय में एमआर-11 स्थित एसएस इन्फिनिटस के रहवासियों को झेलना पड़ रही है। बिल्डिंग के कॉलोनाइजर ने भूमि विकास अधिनियम का उल्लंघन कर नए फ्लैट तानना शुरू कर दिए जिससे रहवासियों की परेशानी आ रही है। शिकायत के बाद भी कोई निराकरण नहीं मिल रहा है।

असल में, एमआर-11 स्थित एसएस इन्फिनिटस के बिल्डर ने तय नियम अनुसार एमओएस छोड़े बगैर डुप्लेक्स का निर्माण करना शुरू कर दिया, जिससे रहवासियों को परेशानी झेलना पड़ रही है। मिडास बिल्डिंग के 64 परिवार इस समस्या से परेशान हो रहे है। बिल्डिंग में तीन साल पहले रहने आए नवीन धीमान और नितिन का कहना है फ्लैट खरीदने के समय सेल की टीम ने बताया था कि बिल्डिंग की दोनों तरफ से पर्याप्त एमओयूएस छोड़ा जाएगा। पीछे की तरफ मल्टी के छह मीटर एमओएस रहेगा और इसके बाद 10 फीट की रोड बनाकर फिर डुप्लेक्स का निर्माण किया जाएगा। अब मल्टी में चार मीटर एमओएस छोड़ा गया है और भूखंड 151 से 155 पर डुप्लेक्स का निर्माण बिना सड़‌क बनाए सटाकर हो रहे है। हमारी बिल्डिंग के एक दम नजदीक बिल्डर ने दूसरी बिल्डिंग का निर्माण करवाना शुरू कर दिया। इसपर हमने जब अप्पति ली तो उनका कहना था कि हम सिर्फ एक फ्लोर बना रहे है लेकिन बाद में उन्होंने जी+1 का निर्माण करना भी शुरू कर दिया। इसके कारण हमें रोशनी, धूप, हवा मिलने में परेशानी होगी। वहीं, दोनों बिल्डिंग इतनी पास है कि कोई भी व्यक्ति हमारी बालकनी में अंदर आ सकता है। इससे सुरक्षा भी पूरी खत्म हो चुकी है। इस बात की शिकायत हम पिछले दो महीने से कर रहे है। नगर निगम, कलेक्टर, जन सुनवाई, टीएनसीपी और रेरा में भी गए लेकिन कोई सही जवाब नहीं मिला। सीएम हेल्पलाइन में कम से कम दर्जनभर बार शिकायत की लेकिन उधर से भी कोई जवाब नहीं आया।रहवासियों का कहना है कि डुप्लेक्स निर्माण से हवा, रोशनी बाधित होगी और प्राइवेसी भी खत्म हो जाएगी। कालोनी में निर्माणकर्ता ने बीच में सड़क भी नहीं बनवाई जिससे आपातकालीन स्थिति में फायर बिग्रेड का प्रवेश भी बाधित होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © 2024 DJ Digital Venture