द पब्लिकेट, इंदौर। दूसरे शहरों से युवतियों को बुलाकर देह व्यापार के गंदे दल-दल में फसाने वाले युवक को हिंदूवादियों ने एक फ्लैट से पकड़ा है। दबिश के दौरान युवक के फ्लैट में दो युवतियां थी। फ्लैट में अपातिजनक सामान सहित नकली पिस्टल और तलवार भी मिली है। युवक के मोबाइल से क्लाइंट्स के नंबर भी मिले है जो फोन पर फोटो देखने के बाद युवतियां बुलवाते थे।

लसुड़िया थाना क्षेत्र स्थित महालक्ष्मी इलाके के एक फ्लैट से हिंदूवादियों ने दबिश देकर देह व्यापार करने वाले दलाल फैजान उर्फ गोल्डी निवासी देवास को पकड़ा है। दलाल फैजान फ्लैट में किराए से रहता था। हिंदूवादियों ने जब दबिश दी तो उसके कमरे में दिल्ली और खरगोन की दो युवतियां थी। जांच के दौरान उसके कमरे से तलवार, नकली पिस्टल सहित अपातिजनक सामान ( डिलडो ) भी मिला। वहीं, फ्लैट से एक कंडोम से भरा डिब्बा भी मिला है। हिंदूवादियों का आरोप है कि दलाल फैजान युवतियों को डरा-धमकाकर देह व्यापार करवा रहा था। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है।

वहीं, द पब्लिकेट को जानकारी लगी है फैजान दलाल काफी समय से इस व्यापार में लिप्त था। वह क्लब-पब में जाकर युवतियों से मिलकर उनके सोशल मीडिया अकाउंट लेकर बात शुरू करता था। बात कर युवतियों को अपने जाल में फसाकर फ्लैट पर मिलने बुलाता था। फिर उनका वीडियो-फोटो बनाने के बाद डरा-धमकाकर देह व्यापार करवाता था। पहले फैजान मिथ्या क्लब के पास पैराडाइस स्पा चलता था। फिलहाल में वह पिपलियाना इलाके के एक स्पा में काम करता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © 2024 DJ Digital Venture