द पब्लिकेट, इंदौर। चार दिन से मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग मुख्यालय के सामने अपनी मांगो को लेकर प्रदर्शन कर रहे सेकड़ो छात्रों ने देर रात प्रदर्शन खत्म कर दिया है। कलेक्टर आशीष सिंह सहित प्रशासन के अधिकारी देर रात छात्रों के बीच पहुंचे जिन्होंने उनसे बात कर आंदोलन खत्म करवाया। वहीं, छात्रों की मांगों पर आयोग ने सहमति जताई है।
एमपीपीएससी के हजारों छात्र पांच सूत्रीय मांगों को लेकर मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग मुख्यालय के बाहर चार दिन से धरना प्रदर्शन कर रहे थे। देर रात सभी छात्र कड़कड़ाती ठंड में भी धरने पर बैठे थे। तभी करीब तीन बजे बाद कलेक्टर आशीष सिंह सहित शासन-प्रशासन के अधिकारी छात्रों के बीच पहुंचे। उन्होंने छात्रों को आश्वासन देकर धरना प्रदर्शन खत्म करवाया। देर रात मुख्यालय के बाहर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया था। जिसे देख छात्र भी घबरा गए थे। थोड़ी देर बाद कलेक्टर आशीष सिंह ने छात्रों के बीच आकर आश्वासन दिया कि उनकी मांगों पर आयोग ने सहमति जताई है। कुछ मांगे वर्तमान में न्यायालय में विचाराधीन है, जिसे लेकर आयोग बैठक करेगा। बाकी मांगो पर आयोग बैठक कर जल्द फैसला लेगा। इसके बाद पुलिस बल ने धरने पर बैठे सभी छात्रों को मुख्यालय से बाहर जाने के निर्देश दिए। इसपर सभी छात्रों ने मुख्यालय से बाहर निकलकर आंदोलन खत्म किया।
इन मांगों पर बनी सहमति
आयोग ने कॉपी चेक करने, 87-13 खत्म करने, परीक्षा के प्रश्न पत्र में कोई गलती न हो, 700 से अधिक पदों पर भर्ती की बात पर सहमति जताई है।