द पब्लिकेट, इंदौर। पेट्रोल पम्प पर बुलेट गाड़ी से पटाखे फोड़ने का विरोध कर्मचारियों ने किया तो बदमाश उनपर टूट पड़े। बीच बीच बचाव करने आए पेट्रोल पम्प के मालिक और उसके भतीजे पर बदमाशों ने चाकुओं से हमला कर दिया और भज निकले। मामले में पुलिस ने दो नाबालिग सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
वारदात तेजाजी नगर थाना क्षेत्र स्थित खंडवा रोड पर बने एसएस ऑटो पेट्रोल पम्प की है। शनिवार की देर रात करीब 12 बजे आरोपी पेट्रोल पम्प पर आए और गाड़ी से पटाखे फोड़ने लगे। पम्प के कर्मचारी पंकज ने उनको समझाया तो वह उससे विवाद करने लगे। इतने में एक कर्मचारी ने मालिक दीपक वर्मा को कॉल कर घटना बताई। वह तुरंत पहुंचे और सभी को रवाना किया। कुछ देर बाद आरोपी ( MP 09 VR 1854) क्रमांक की बाइक से आए और विवाद करने लगे। उन्होंने पम्प के कर्मचारियों को मारना शुरू कर दिया। विवाद के दौरान बदमाशों ने दीपेश के भतीजे वरुण को पसली में चाकू मार कर घायल कर दिया। बीच बचाव करने गए दीपक को भी चाकू मार दिया। इसी बीच पेट्रोल पम्प पर भीड़ लग गई जिन्होंने दीपेश और वरुण को बचाया। जिसके बाद दोनों घायलों तुरंत अस्पताल पहुंचाया। देर रात में घायलों के बयान के बाद पुलिस ने बदमाशों के खिलाफ प्राणघातक हमले का प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस ने आरोपी आकाश केवट निवासी शिव पार्वती नगर, राजू मुंशीलाल निवासी सिद्धिविनायक नगर सहित दो नाबालिगों को हिरासत में लिया है।