द पब्लिकेट, इंदौर। नशाखोरी बंद करने के प्रयास में पुलिस दिन-रात एक कर रही है। पुलिस ने परसों देर रात एक ऐसे ड्रग पेडलर को पकड़ा है जो रईसजादों को ड्रग्स सप्लाई करता था। इसके पास से 13 ग्राम की एमडी ड्रग बरामद हुई है। खास बात यह ड्रग पैडलर खुद पढ़ने वाला छात्र है। विजय नगर पुलिस ने एमडी ड्रग्स के साथ अरिहंत पिता नवीन जैन (20) निवासी मंदसौर से गिरफ्तार किया है। मामले में मंदसौर और निम्बाहेड़ा की लिंक भी मिली है। पुलिस की इस कार्रवाई के बाद शहर के कई बड़े ड्रग तस्कर में डर का माहौल है।
विजय नगर पुलिस ने आरोपी अरिहंत पिता नवीन जैन (20) निवासी मंदसौर को 13 ग्राम एमडी ड्रग्स के साथ गिरफ्तार किया है। ड्रग पैडलर अरिहंत ने अपने दोस्त से ऑडी कार ले रखी थी। वह महालक्ष्मी नगर इलाके सहित अन्य इलाकों में ऑडी कार से ड्रग्स सप्लाई करता था। ताकि किसी को उसपर शक न हो। पुलिस उसके साथी योगेश भाई की तलाश कर रही है। मामले में मंदसौर और निम्बाहेड़ा की लिंक भी मिली है, जिसके आधार पर सोनू दादा भाई की तलाश की जा रही है। बताया जा रहा है आरोपी अरिहंत मंदसौर के बड़े कारोबारी का बेटा है।
पूछताछ में होगा कई बड़े नामो का खुलासा
विजय नगर पुलिस ने जिस अरिहंत को गिरफ्तार किया है वह शहर के कॉलेज के छात्रों और ड्रग्स के शौकिनों को ड्रग्स देता था। मामले में पुलिस अगर सख्ती से पूछताछ करे तो कई बड़े ड्रग्स तस्करों का खुलासा हो सकता है, जो खुलेआम इसकी तस्करी कर रहे है।