• मामला अधनग्न कपड़े पहनकर घूमने और कैप्शन में Public reaction on my B**bs लिखने का

द पब्लिकेट, इंदौर। “मुझे पुलिस से कोई डर नहीं लगता, वीडियो बनाने में इंदौर का कल्चर कैसे खराब हो गया”। यह शब्द एक युवती ने सोशल मीडिया पर लाइव आकर बोले, जिसका वीडियो कल सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हुआ था। सांस्कृतिक नगरी को कलंकित करने वाली श्रेया नाम की युवती की जब शहरभर में बदनामी हुई तो वह इंस्टाग्राम पर लाइव आ गई। अपने कृत्य के बारे में उसने माफी तो नहीं मांगी उल्टा खुद को सही साबित करने में लगी रही। द पब्लिकेट द्वारा युवती के खिलाफ खबर प्रकाशित करने के बाद शहर की जनता भी चाहती है कि युवती पर कड़ी कार्रवाई हो, ताकि अगली बार ऐसा कृत्य दोबारा न हो।

सोमवार के दिन अपने सोशल मीडिया अकाउंट ( इंस्टाग्राम) पर श्रेया @shreya___8 नाम की युवती ने अधनग्न कपड़े पहनकर वीडियो डाला था। जिसके बाद कल पूरे दिन वीडियो चर्चे में रहा। वीडियो देख लोगों ने भी आक्रोश जताया की यह इंदौर का कल्चर नहीं है। इसपर वायरल युवती कल रात में अपने इंस्टाग्राम पर लाइव आई और गलती लोगों की सोच पर थोप दी। लाइव में युवती ने खुद की गलती से इनकार कर दिया और मीडिया की गलती बताने लगी। बोली- फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए मेरे वीडियो डाले जा रहे है। युवती ने लाइव में अपना नाम और अपना एड्रेस भी बताया। लोगों को भी खुली चेतवनी दी की अगर किसी को कोई समस्या हो तो घर आकर बात करे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © 2024 DJ Digital Venture