इमोशनल अत्याचार कर छात्राओं को मत लुभाओ
- प्रेस्टीज के रंगीले और पापी प्रोफेसर से छात्राएं परेशान
- देर रात में प्रोफेसर करता है ह्वाट्सऐप पर मेसेज और कॉल
- स्टूडियो में अकेला बुलाकर करता है छात्राओं से बात
- प्रबंधक को लिखित देने के बाद भी नहीं हुई पापी प्रोफेसर के खिलाफ कार्रवाई
द पब्लिकेट से भव्य द्विवेदी, इंदौर। “सर स्टूडियो में बुलाकर बात करने की कोशिश करते है। बैड टच करते है। रात में फोन पर पूछते है कितने बॉयफ्रेंड है। कॉलेज में अगर किसी दूसरे लड़के से बात करो तो सीट बदल देते है।” यह शब्द उस पीड़ित छात्रा के है जो प्रेस्टीज कॉलेज के जुबैर खान से तंग आ चुकी है। इससे यह कहना गलत नहीं होगा कि शिक्षा के मंदिर में खुलेआम पाप हो रहा है। एक रंगीला पापी प्रोफेसर क्लास की छात्राओं को लुभाने की कोशिश कर रहा है। ऐसी कई और बातें है जो प्रोफेसर के खिलाफ दिनभर प्रेस्टीज कॉलेज के गलियारों में चर्चा का विषय बनी रहती है। लेकिन इसके खिलाफ प्रेस्टीज प्रबंधक कोई कार्रवाई नहीं कर रहा। द पब्लिकेट के पास पीड़ित छात्राएं आई है जिन्होंने अपनी आपबीती बताई। छात्राओं का कहना है कि हम इस मामले को लेकर कॉलेज प्रबंधक के पास भी गए लेकिन उन्होंने प्रोफेसर के खिलाफ कार्रवाई करना तो दूर, पूरा मामला ठंडे बस्ते में डाल दिया।
अपनी करतूत से हमेशा सुर्खियों में रहने वाले प्रेस्टीज कॉलेज में खुलेआम महापाप हो रहा है। पत्रिकारिता विभाग (BAJMC) के HOD डॉक्टर जुबैर खान से डिपार्टमेंट की छात्राएँ मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित हो रही है। द पब्लिकेट के पास आई पीड़ित छात्रा ने बताया वह प्रोफेसर जुबैर खान की प्रताड़ना से परेशान है। प्रोफेसर बैड टच करता है। अकेले में कॉलेज में बने स्टूडियो रूम में बुलाकर बात करने का कहता है। रात में कॉल और मैसेज कर पर्सनल बात करता है। पूछता है तुम्हारे कितने बॉयफ्रेंड है। इसपर छात्राएं जब असुविधाजनक महसूस करती है और उसके विरोध में बात करती है तो वह उनको कॉलेज के ह्वाट्सऐप से बेइज्जत कर ग्रुप से बाहर देता है। छात्रा ने बताया हमको इसकी जानकारी पहले ही हमारे सीनियर्स ने दी थी कि जुबैर खान से संभलकर रहना। हमारे साथ होने वाले मामलों के बाद हम भी हमारे जूनियर्स को पहले ही प्रोफेसर की करतूत बता देते है। पूरे कॉलेज में इसकी चर्चा है लेकिन हमे कहीं कॉलेज से निकाल न दिया जाये इसलिए कभी आगे नहीं आते। सूत्रों ने बताया की जुबैर का पहले कॉलेज की छात्रा से अफेयर रह चुका है। कॉलेज में होने वाले फ़िल्म फेस्टिवल के दौरान वह कॉलेज की दो छात्राओं के साथ स्टूडियो में अकेला घंटों तक बैठा था। यह भी मामला कॉलेज में चर्चा का विषय था।
कॉलेज में शिकायत के बाद भी नहीं की प्रबंधक ने कार्रवाई
पीड़ित छात्रा ने प्रोफेसर जुबैर खान की प्रताड़ना से तंग होकर कुछ समय पहले कॉलेज प्रबंधक को आवेदन भी दिया था, जिसमें उसने साफ लिखा था की वह जुबैर खान की हरकतों से मानसिक रूप से परेशान है। प्रोफेसर जिस रूम में छात्राओं से अकेले बात करता है उस रूम में कैमरा लगवाया जाये। इसपर प्रबंधक ने प्रोफेसर से कामपूर्ति के लिए बात कही और न ही अभी तक उस रूम में कैमरे लगवाये।
प्रबंधक का खास है जुबैर इसलिए नहीं होती कार्रवाई
बताया जा रहा है प्रोफेसर जुबैर खान कॉलेज के प्रबंधक डेविस जैन का खास व्यक्ति है, जिसके चलते इसके खिलाफ कई कार्रवाई नहीं होती। पहले भी प्रोफेसर के रंगीन मामले सामने आए है लेकिन इसके खिलाफ कई एक्शन नहीं होता।