द पब्लिकेट, इंदौर। शहर में मॉडिफाइड साइलेंसर लगाकर हवाबाजी करने वालों के खिलाफ पुलिस कमिश्नर संतोष सिंह ने सख्ती की थी। जिसके बाद पुलिस ने तक़रीबन 900 से ज्यादा मॉडिफाइड साइलेंसर जप्त कर नष्ट किए थे। वर्तमान में भी शहर में मॉडिफाइड साइलेंसरों के खिलाफ पुलिस सख्ती कर रही है, लेकिन कई इलाकों में यह कार्रवाई ठंडे बस्ते में चली गई। द पब्लिकेट के पास गुरुवार रात का भंवरकुआं इलाके के एक कैफे का वीडियो आया है, जिसमें युवाओं की भीड़ लगातार बुलेट से पटाखे फोड़ रही है। कई लोग बुलेट की आवाज सुन रास्ता भी बदल रहे है। 

भंवरकुआं थाना इलाके स्थित चाय सुट्टा बार के सामने का वीडियो वायरल हुआ है। वीडियो में कम से कम 80 से ज्यादा युवाओं की भीड़ बीच सड़क पर जमकर बुलेट से पटाखे फोड़ रही है। बताया जा रहा है पटाखे की आवाज से कई लोग इलाके में परेशान भी हो रहे है। हवाबाज बुलेट सवार पूरी सड़क घेरकर पटाखे फोड़ रहे थे जिससे परेशान कई लोगों ने अपने वाहन वापस पलटा लिए। यह मामला करीब आधे घंटे तक चलता रहा लेकिन मौके पर न पुलिस आई और न ही किसी ने उनको रोका-टोका। एक स्टूडेंट हब होने के बाद भी इलाके की पुलिस का इलाके पर कोई ध्यान नहीं है। यह सीधे-सीधे कमिश्नर के आदेश की धज्जियाँ उड़ा रहे है। 

आपको बता दें, शहर में बीते दिनों ध्वनि प्रदूषण और यातायात नियमों का उलंघन करने वाले मॉडिफाइड साइलेंसरों को पुलिस ने रोडरोलर चलाकर नष्ट किया था। पुलिस ने शहर के कई इलाकों से मॉडिफाइड साइलेंसरों वाली बुलेट बाइक को पकड़कर उससे साइलेंसर निकलवाया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © 2024 DJ Digital Venture