द पब्लिकेट, इंदौर। तुलिप एआई सॉल्यूशन के संस्थापक हर्षित गोयल द्वारा इंदौर शहर में भारत एआई प्रगति वर्कशॉप का आयोजन किया जा रहा है। इस वर्कशॉप में एआई (AI)और जेनरेटिव एआई (Generative AI) की नई टेक्नोलॉजी की मदद से स्कूल और कॉलेज के बच्चो के लिए नि:शुल्क एजुकेशन प्रोग्राम चलाया जा रहा है।
आज दृष्टिहीन बच्चो के स्कूल में वर्कशॉप का आयोजन किया गया जिसमे उन्हें एआई से स्वाधीन (independent) बनाने और कठीन से कठीन विषय को स्टोरी सम्मराइजेशन, वीडियो एक्सप्लेनेशन जैसे टूल की मदद से आसानी से समझने का कार्य किया गया।उनका मुख्य उद्देश्य भारत को ग्लोबल एआई लीडर बनाना और बच्चो को एआई के बारे में सही ज्ञान प्रदान कराना है।
“भारत की एआई क्रांति आप से शुरू” टैगलाइन के साथ यह एआई रिवोल्यूशन चलाया जा रहा है।
प्रधान मंत्री का विजन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन पर चलते हुए एआई के सशक्तिकरण और बच्चो के बीच एआई का ज्ञान बड़ाने के लिए वर्कशॉप आयोजित की जा रही है ताकि भारत एआई लीडर बन सके।
एआई से मिलेगा रोजगार
वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम के अनुसार एआई आने से टॉप एमएनसी के द्वारा 90 मिलियन नई जॉब मिलेगी जिसके लिए सही एआई ज्ञान जरूरी है जो प्रैक्टिकली अप्लाई किया जा सके।