द पब्लिकेट, इंदौर। इंदौर के सियागंज स्थित केनरा बैंक पर भोपाल CBI ने की बड़ी कार्रवाही। बैंक के DGM ने सीनियर बैंक मैनेजर रजत खंडेलवाल , CA गौरव बड़जात्या और मयूर गर्ग के खिलाफ धोकाधड़ी का केस दर्ज कराया है।DGM ने 3 करोड 50 लाख रुपयों की धोखाधड़ी का आरोप लगते हुए बैंक मैनेजर और CA के खिलाफ कैस दर्ज कराया है।

क्या है पूरा मामला

मामला इंदौर के पास चंद्रावतीगंज के एक अस्पताल का है, जहां 30 बेड के अस्पताल की जगह 100 बेड का अस्पताल बनाने के लिए टर्म लोन की मांग की गई थी। अस्पताल ने केनरा बैंक की सियागंज ब्रांच में 3 करोड़ 50 लाख रुपये के लोन के लिए आवेदन दिया था, जहां सीए गौरव और मयूर ने लोन में मार्जिन मनी (margin money) बढ़ाकर 4 करोड़ 50 लाख रुपये कर दिया। जिसके बाद उन्होंने 3 करोड़ 50 लाख रुपये के लोन को बैंक में एनपीए (नॉन परफॉर्मिंग एसेट्स) के रूप में मर्ज कर दिया।

बैंक में सीबीआई द्वारा की गई जांच से पता चला कि इस मामले में बैंक के मेनेजर की भी भागीदारी है। जांच में यह भी पता चला है कि मैनेजर अपनी पत्नी के बैंक खाते में भी गडबड़ी का पैसा जमा कराता था।

आरोपियों के खिलाफ सीबीआई ने धारा 420, 468, 471 और 120 (बी) के तहत शिकायत दर्ज किया है। आरोपियों मे अस्पताल की डॉक्टर प्रिया सिसौदिया का नाम भी शामिल है। सीबीआई के द्वारा उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जा रही है ओर साथ ही सीबीआई उनकी डिग्री की भी जांच करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © 2024 DJ Digital Venture