द पब्लिकेट। यादव सरकार का पहला फूल बजटमुख्यमंत्री मोहन यादव की सरकार ने अपना पहला फूल बजट बुधवार 3 जुलाई को पेश किया। वित्त मंत्री और उप-मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा के द्वरा विधानसभा मे बजट पेश किया गया। 3.65 लाख करोड़ रुपयों के बजट मे सरकार ने कोई नए टैक्स का बोझ जनता पर नहीं डाला है। पिछले साल की तुलना मे बजट मे 16 प्रतिशत की बदोतरी की गई है। इस साल इन्फ्रस्ट्रक्चर और हेल्थ सेक्टर पर ज्यादा ध्यान दिया गया है।हेल्थ सेक्टर मे 46000 पदों की और पुलिस विभाग मे 7500 पदों पर भर्ती की जाएगी। हर जिले मे पिएमश्री एक्सिलेन्स कॉलेज खोले जाएंगे जिनमे 2000 पदों पर भर्ती की जाएगी। 22 नए आईआईटी भी खोले जाएंगे जिससे 5,280 सीट बदेंगी। मंदसौर, नीमच और सिवनी मे 3 नए गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज भी खोले जाएंगे। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर, उज्जैन और सागर मे 552 नई ई-बसे शुरू की जाएंगी।
बजट समझे
• एजुकेशन सेक्टर के लिए 22 हजार 600 करोड़ रुपये
• हेल्थ सेक्टर के लिए 21 हजार 144 करोड़ रुपये
• स्पोर्ट्स सेक्टर के लिए 586 करोड़ रुपये
• ऊर्जा के लिए 19 हजार 406 करोड़ रुपये
• इन्फ्रस्ट्रक्चर डेवलपमेंट के लिए 15 हजार करोड़ रुपये मिल सकते है।
योजनाओ मे क्या प्रावधान हुए
• बुजुर्गों के लिए तीर्थ दर्शन योजना मे 50 करोड़ रुपये
• पीएम फसल बीमा योजना मे 2000 करोड़ रुपये
• अटल कृषि योजना के लिए 11 हजार 65 करोड़ रुपयों की सब्सिडी
• सिचाई परियोजनाओ के लिए 13 हजार 596 करोड़ रुपये
• उज्वला योजना के लिए 520 करोड़ रुपये
• महिलाओ के लिए संचालित अलग-अलग योजनाओ के लिए 1 लाख 21 हजार 997 करोड़ रुपये
• अटल कृषि ज्योति योजना के लिए 11 हजार 65 करोड़ रुपये की सब्सिडी का प्रावधान बजट मे किया गया है।