द पब्लिकेट, मध्यप्रदेश। मध्यप्रदेश के छतरपुर से बागेश्वर धाम दर्शन के लिए जा रहे श्रध्दालुों का ऑटो रीक्शा दुर्घटना का शिकार हो गया । हादसा मंगलवार सुबह 5 बजे नैशनल हाइवे-39 (झांसी खजुराहो हाइवे) पर हुआ जहा ऑटो रिक्शा ट्रक में जा घुसा। ऑटो मे कुल 12 लोग सवार थे जिसमे से 7 लोगों की मौत हो गई, जिसमे बच्चे और वृद्ध शामिल हैं और 5 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। घायलों को छतरपुर जिला अस्पताल भेज दिया गया हैं जहा उनका इलाज जारी है।
हादसा इतना भयानक था की ऑटो रीक्शा के आगे का हिस्सा पूरी तरह ध्वस्त हो गया। ऑटो मे कुल 12 लोग सवार थे जो उसकी क्षमता से अधिक थे। जानकारी के अनुसार हादसा ड्राइवर की गलती की वजह से हुआ, दरअसल ड्राइवर को नींद का झोंका आया और ऑटो सामने ट्रक मे जा घुसा।
बागेश्वरधाम जाते समय ऑटो ड्राइवर क्षमता से ज्यादा सवारी बैठ लेते है, जिससे ओवर्लोड होने की वजह से ऑटो अपना संतुलन खो देता है ,जिस वजह से दुर्घटनाए हो जाती है और लोगों की जान भी चली जाती हैं।