द पब्लिकेट, इंदौर। होलकर कॉलेज में छात्रों की मनमानी और गुंडागर्दी का मामला सामने आया है। कॉलेज में होली फेस्ट के कार्यक्रम में रेन डांस की अनुमति को जब प्रिंसिपल ने निरस्त किया तो छात्र भड़क उठे। उन्होंने कॉलेज जाकर प्रदर्शन किया और कॉलेज के हॉल में एक घंटे तक प्रोफेसरों को बंधक बनाए रखा। छात्रों ने हॉल की बिजली भी बंद कर दी। घटना में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्र नेताओं के शामिल होने की बात भी सामने आई है। कॉलेज में होने वाले इवेंट को शर्मा एकेडमी ने स्पान्सर किया था। मामले में प्रिंसिपल अनामिका जैन के कलेक्टर से शिकायत की है। इवेंट अलख द्विवेदी, पीयूष कमावीसदार, सचिन राजपूत ने आयोजित किया था। 

होलकर साइंस कॉलेज में होली के पहले छात्रों ने होली फेस्ट नाम से आयोजित किया था। छात्र शर्मा एकेडमी से स्पॉन्सरशिप लेकर कॉलेज में इवेंट करवा रहे थे। इवेंट में डीजे, स्नैक्स और रेन डांस भी रखा गया था। सोमवार के दिन जब छात्रों ने कॉलेज में होली फेस्ट के पोस्टर चस्पा किए तो उसमें रेन डांस भी होना बयाया था। यह देख प्रिंसिपल अनामिका जैन ने कॉलेज में लगे सभी पोस्टर हटवा दिए। जिसकी जानकारी जैसी ही आयोजकों को लगी तो वह भड़क उठे। उन्होंने कॉलेज के खिलाफ नारेबाजी की और यशवंत हॉल का गेट बंद कर ताला लगा दिया, जिसमें 30 प्रोफेसर्स मीटिंग बैठे थे। छात्रों ने प्रदर्शन के दौरान छात्रों ने कॉलेज की बिजली भी बंद कर दी। करीब एक घंटे तक छात्रों ने हॉल के बाहर बैठकर जमकर प्रदर्शन किया। उस समय हॉल में बैठे प्रोफेसर्स घबरा गए थे। थोड़ी देर बाद एक प्रोफेसर ने खिड़की से बाहर निकलकर गेट खुलवाया। इस घटना के बाद प्रिंसिपल अनामिका जैन ने कलेक्टर आशीष सिंह से शिकायत की है। जिन्होंने एसडीएम को जांच सौंपी है। सूत्रों ने बताया अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पदाधिकारी के कहने पर कॉलेज में प्रदर्शन हुआ था। 

द पब्लिकेट से चर्चा के दौरान अनामिका जैन ने बताया कॉलेज में स्पॉन्सरशिप लेकर होली का इवेंट हो रहा था। छात्रों ने बिना अनुमति लिए कॉलेज के छात्रों से इवेंट में आने का शुल्क लेकर पोस्टर चस्पा कर दिए थे। इसकी सूचना मिलते ही मैंने पोस्टर हटवाए थे। हमने अनुमति नहीं दी थी। छात्रों ने जब प्रदर्शन किया तब हॉल में करीब 150 एचओडी और प्रोफेसर्स की मीटिंग चल रही थी। उन्होंने नारेबाजी कर अपशब्द का भी प्रयोग किया। कॉलेज की मेन लाइट भी बंद कर दी जिससे हॉल में अंधेरा हो गया था। हमें मोबाइल की टोर्च लगाकर मीटिंग खत्म करना पड़ी। कॉलेज में प्राइवेट इवेंट नहीं हो सकता है। छात्रों ने कॉलेज में लगी सरकारी बोर्ड की लकड़ी तोड़कर दरवाजा लगाया था। छात्र जब बात करने आए तब उन्होंने एक कर्मचारी से अभद्रहता भी की थी। वह अपनी बात मनवाने के लिए आक्रोश में आ रहे थे। होली इवेंट में रेन डांस के दौरान अगर किसी छात्रा के साथ कुछ गलत हो जाता तो कॉलेज पर सवाल खड़े होंगे। कॉलेज कैंपस में इवेंट की अनुमति में नहीं दे सकती।  इस घटना के बाद मैंने कलेक्टर को शिकायत की है। 

अनामिका जैन, प्रिंसिपल ( होलकर साइंस कॉलेज )

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © 2025 DJ Digital Venture