भव्य द्विवेदी, इंदौर। शहर में आचार संहिता ख़त्म होने के बाद देर रात तक आफ्टर पार्टी का दौर क्लब-पब में शुरू हो गया है। शुक्रवार की देर रात कनाड़िया थाना क्षेत्र स्थित मिस्टर स्कल क्लब में देर रात तक क्लब संचालित होता रहा। मिस्टर स्कल क्लब के सोशल मीडिया अकाउंट से डीजे वैभव गौर ( आफ्टर ऑल म्यूजिक ) ने लाइव आकर साउंड प्ले करता हुआ नजर आया। इससे साफ जाहिर होता है कि आचार संहिता खत्म होने के बाद क्लब संचालकों की मनमानी शुरू हो गई है। बता दें, सोशल मीडिया पर क्लब के अकाउंट से एक फोटो भी डाला गया था जिसमें ( Open Late ) देर तक खुला होना बताया गया था। वहीं, क्लब के सोशल मीडिया पेज से लाइव आने का समय रात 12: 30 का था। सूत्रों द्वारा बताया की इस पार्टी का प्रमोशन रेव पार्टियों की तरह किया जा रहा था।
शहर में शुरू हो गया आफ्टर पार्टी का दौर

Bythepublicatindia
Dec 16, 2023 club culture, Indore, indore club, indore crime news, Indore news, indore police