द पब्लिकेट, इंदौर। वीआईपी नंबर और बाणेश्वरी लिखी कार ने वृद्ध महिला को कुचल कर मौत के हवाले कर दिया। मामले का सीसीटीवी आने के बाद पुलिस ने कार को जप्त कर लिया है। बताया जा रहा है कार तेजेन्द्र प्रजापत की है।

बाणगंगा इलाके की वृंदावन कॉलोनी में सोमवार को तेज रफ्तार कार (MP 09 DQ 9999) की टक्कर से 60 वर्षीय कौशिल्या मालवीय की मौत हो गई। लोगों ने बताया दोपहर करीब दो बजे तेज रफ्तार कार आई और महिला को टक्कर देने के बाद करीब 10 से 15 फिट तक घसीटते हुए ले गई। कार तेज रफ्तार से आ रही थी। कार में आगे और पीछे बड़े अक्षरों से बाणेश्वरी लिखा हुआ था। वहीं, आगे बीजेपी का झंडा भी लगा था। मामले में पुलिस ने कार को जप्त कर लिया है। मृतक महिला कपड़ो पर प्रेस का कम करती है। घटना के समय वह लकड़ी बिन रही थी कि अचानक हादसा हो गया। सूत्र बताते है गाड़ी पर बाणेश्वरी लिखे होने से पुलिस भी जांच करने से बच रही है।

मालिक बोला ड्राइवर चला था कार
मामले में कार मालिक तेजेन्द्र प्रजापत का कहना है कि कार में उस समय ड्राइवर था। वही कार चला रहा था लेकिन इलाके के रहने वाले लोगों का कहना है कि कार तेजेन्द्र चला रहा था। इलाके में लगे अन्य सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो मामले का खुलासा हो जाएगा।